रामगढ़, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) . रामगढ़ थाना क्षेत्र में एक बार फिर डकैतों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. डकैतों ने घरवालों को बंधक बनाकर लाखों रुपए के जेवर लूट लिए. इस मामले में घर के मालिक आकाश कुमार ने मंगलवार को रामगढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. उन्होंने पुलिस को बताया कि Monday की रात को कोठार स्थित परमहंस बीएड कॉलेज के समीप अपने घर में घुसे. इस दौरान चार डकैत अपना चेहरा ढंक कर उनके साथ घुसे. इस दौरान उनकी पत्नी मनीषा और मां मीना देवी घर में ही थी. सभी को डरा धमका कर हॉल में रखा गया. इसके बाद तीन जोड़ा पायल, सोने का मंगलसूत्र, तीन सोने का नथिया, एक सोने का सोने का झुमका, एक छोटा फोन, स्कूटी और बुलेट की चाबी, नगद 20 हजार लेकर सभी फरार हो गए. रामगढ़ थाना पभारी नवीन प्रकाश पांडेय ने बताया कि पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश