बेंगलुरु: कार लेकर पहुंचा लड़का, सहेली के साथ खड़ी लड़की पर बरसाए थप्पड़…बीच सड़क क्यों मचाया बवाल?
TV9 Bharatvarsh December 25, 2025 12:43 PM

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एकतरफा प्यार में युवती की पिटाई का मामला सामने आया है. घटना पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. इस घटना ने इलाके में महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. फिलहाल पुलिस आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.

बेंगलुरु के ज्ञानभारती थाना क्षेत्र के एक पीजी में रहने वाली युवती अपनी सहेली के साथ स्कूटी पर कहीं निकलने ही वाली थी कि इस बीच उसका एकतरफा प्यार करने वाला युवक कार से मौके पर पहुंच गया. इस दौरान उसने हॉर्न बजाकर युवती को बुलाने की कोशिश की, लेकिन युवती उससे बात नहीं करना चाहती थी. इसलिए वह उसे नजरअंदाज करने लगी. इस बीच आरोपी युवक गुस्से में अपनी कार से उतारा, पहले तो उसने युवती बैग छीनकर उसकी तलाशी ली और फिर उसे पकड़कर बुरी तरह सड़क पर ही पीटने लगा.

आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया

यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस हमले के बाद दोनों युवतियां काफी घबरा गई. कुछ देर बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. उन्होंने तुरंत पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है.

इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी दोस्ती

आरोपी की पहचान नवीन कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक और पीड़िता की जान-पहचान साल 2024 में इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी. बाद में उनके बीच फोन कॉल और मैसेज के जरिए बातचीत हो रही. हालांकि, आरोप है कि नवीन युवती पर जबरदस्ती प्यार करने का दबाव डाल रहा था. ऐसे नहीं करने पर उससे बार-बार धमका भी रहा था और फिर उसने हमला कर ही दिया.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.