Naagin 7 Exclusive: एकता कपूर ने कान में ऐसा क्या कहा, जिसके लिए प्रियंका चाहर चौधरी ने किया 1000 दिनों का लंबा इंतजार!
TV9 Bharatvarsh December 25, 2025 01:42 PM

Naagin 7 News: टीवी जगत की सबसे चर्चित सुपरनेचुरल फ्रैंचाइजी ‘नागिन’ एक बार फिर अपने नए सीजन के साथ वापसी के लिए तैयार है. लेकिन इस बार चर्चा शो से ज्यादा उसकी लीड एक्ट्रेस यानी प्रियंका चाहर चौधरी की हो रही है. लगभग तीन साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार प्रियंका का ‘नागिन’ बनने का सपना सच होने जा रहा है. इस पूरे मामले में टीवी9 हिंदी डिजिटल के साथ हुई खास बातचीत में प्रियंका ने उस राज से पर्दा उठाया है, जो अब तक उनके और एकता कपूर के बीच ही था.

प्रियंका ने बताया कि इस कहानी की शुरुआत ‘बिग बॉस 16’ के दौरान ही हो गई थी. जब एकता कपूर घर के अंदर आई थीं, तब उन्होंने प्रियंका के कान में धीरे से कहा था— “तुम ही मेरी अगली नागिन हो.” प्रियंका कहती हैं, “उस वक्त मैं बहुत खुश थी, लेकिन आधिकारिक तौर पर कुछ भी घोषित नहीं हुआ था. नागिन 6 चल रहा था और उसके बाद शो ने एक लंबा ब्रेक ले लिया. मैंने एकता मैम की बात पर भरोसा रखा और चुपचाप सही समय का इंतजार किया.”

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

तीन साल तक क्यों किया इनकार?

पिछले दो सालों से लगातार खबरें आ रही थीं कि प्रियंका ही अगली नागिन होंगी, लेकिन एक्ट्रेस हर बार इसे टालती रहीं. इसकी वजह बताते हुए प्रियंका ने कहा,”जब तक मेकर्स की तरफ से आधिकारिक कॉल नहीं आ जाती और काम शुरू नहीं हो जाता, मैं कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं थी. एकता मैम ने बोल तो दिया था, लेकिन उनकी टीम की तरफ से प्रोसेस शुरू होने का इंतजार था. इसलिए मैंने हमेशा इन खबरों से इनकार किया क्योंकि मैं हवा में बातें नहीं करना चाहती थी.”

27 दिसंबर से शुरू होगा इच्छाधारी नागिन का बदला

फैंस के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी ये है कि शो की रिलीज डेट सामने आ गई है. ‘नागिन‘ का नया सीजन 27 दिसंबर से ऑन-एयर होने जा रहा है. प्रियंका के लिए ये इंतजार किसी परीक्षा से कम नहीं था, लेकिन एकता कपूर के उस ‘कान में कहे गए वादे’ ने उन्हें इस शो से बांधे रखा.

प्रियंका के करियर की सबसे बड़ी छलांग

‘उड़ारियां’ और ‘बिग बॉस 16’की सफलता के बाद प्रियंका को एक ऐसे प्रोजेक्ट की तलाश थी जो उन्हें टीवी का सुपरस्टार बना दे. ‘नागिन’ फ्रैंचाइजी का हिस्सा बनना किसी भी टीवी एक्ट्रेस के लिए मील का पत्थर माना जाता है. मौनी रॉय, सुरभि ज्योति और तेजस्वी प्रकाश के बाद अब प्रियंका इस विरासत को आगे बढ़ाएंगी.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.