इंटरेनट डेस्क। शादियों का सीजन चल रहा हैं और शादी के बाद हर किसी का घूमने जाने यानी के हनीमून पर जाने का प्लॉन होता है। वैसे शादी होने से पहले ही आजकल कपल हनीमून पर घूमने जाने की फुल प्लानिंग कर लेते हैं। अगर आपका विदेशी जगहों पर हनीमून जाने का प्लान कर रहे हैं, तो हम आपको कुछ डेस्टिनेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
थाईलैंड
थाईलैंड घूमने के लिए बेस्ट जगहों में से एक है और यहां पर कई सुंदर बीच, पहाड़, समुद्र और एक्टिविटीज का मजा आप ले सकते हैं। थाईलैंड के बैंकॉक, फुकेत, क्राबी, पटाया जैसी जगहों पर आप घूम सकते हैं। थाईलैंड में प्रति व्यक्ति 50 हजार रुपये का खर्चा आयेगा और यहां पर भारतीयों के लिए वीजा फ्री है।
मालदीव्स
रोमांस से भरपूर हनीमून वाली जगह चाहते हैं, तो मालदीव्स चले जाएं। मालदीव्स में माले, माफूशी, सन आइलैंड, बारोस जैसी जगहों पर घूमें। यहां पर नीला समुद्र, बीच, पहाड़ का मजा मिलेगा। मालदीव्स भी इंडियन्स के लिए वीजा फ्री है।
pc- www.tripoto.com