News India Live, Digital Desk : बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार, अक्षय कुमार एक बार फिर अपने नए प्रोजेक्ट 'वेलकम टू द जंगल' को लेकर खूब चर्चा में हैं. इस फ़िल्म की शूटिंग अब पूरी हो चुकी है, जिसकी जानकारी खुद अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए दी है. उन्होंने इस बड़े ऐलान के साथ फ़िल्म का एक शानदार टीज़र भी जारी किया है, जिसे देखने के बाद आप अक्षय कुमार को शायद पहली बार में पहचान भी न पाएं. यह फ़िल्म एक जबरदस्त एक्शन-कॉमेडी होने वाली है, और टीज़र से साफ है कि दर्शकों को खूब सारा मनोरंजन मिलने वाला है.'वेलकम टू द जंगल' में अक्षय कुमार एक ऐसे लुक में दिखाई दे रहे हैं, जो उनके पहले के किरदारों से बिलकुल अलग है. उनका ये अनदेखा अंदाज़ फ़ैंस को हैरान कर रहा है और उनकी उत्सुकता बढ़ा रहा है कि फ़िल्म में उनका किरदार क्या होगा. टीज़र में पूरी स्टारकास्ट एक धमाकेदार एंट्री लेती नज़र आ रही है, और सबकी ऊर्जा से ही पता चलता है कि फ़िल्म में एक्शन और कॉमेडी का शानदार मेल देखने को मिलेगा.यह मल्टीस्टारर फ़िल्म 'वेलकम' फ्रेंचाइजी का तीसरा भाग है और इसे फिरोज़ नाडियाडवाला द्वारा निर्मित किया गया है. फ़िल्म का निर्देशन अहमद खान ने किया है. टीज़र से एक बात तो साफ है कि इस बार 'वेलकम' फ़िल्मों का अंदाज़ काफी अलग और भव्य होने वाला है. जंगलों के बीच सेट किया गया इसका विज़ुअल बहुत आकर्षक लग रहा है, और बड़े पैमाने पर फ़िल्म के बनने की झलक मिलती है.फ़िल्म की शूटिंग कई जगहों पर हुई है, जिसमें कुछ विदेश के भी हिस्से शामिल हैं, जिससे फ़िल्म के प्रोडक्शन की विशालता का अंदाजा लगाया जा सकता है. अक्षय कुमार के साथ इस फ़िल्म में सुनील शेट्टी, परेश रावल, लारा दत्ता, रवीना टंडन, दिशा पटानी, जैकलीन फर्नांडिस, अरशद वारसी और श्रेयस तलपड़े जैसे कई दिग्गज कलाकार एक साथ नज़र आएंगे. इतनी बड़ी स्टारकास्ट के साथ यह फ़िल्म निश्चित तौर पर दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब रहेगी.अक्षय कुमार के फैंस उनके इस नए अवतार और धमाकेदार फ़िल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. 'वेलकम टू द जंगल' इस साल की सबसे बड़ी एक्शन-कॉमेडी फ़िल्मों में से एक होने वाली है, जो कॉमेडी के साथ-साथ शानदार एक्शन सीक्वेंस भी परोसेगी.