साउथ वाली चाल बॉलीवुड को नहीं आई रास, सारा प्लान धरा का धरा रह गया, करोड़ों की लगी चपत
TV9 Bharatvarsh December 26, 2025 03:42 AM

Bollywood Remake Movies: कहते हैं “नकल करने के लिए भी अक्ल की जरूरत होती है.” अगर आपने कहीं से कुछ कॉपी किया, किसी का कोई काम देखकर आपने भी हूबहू कुछ वैसा ही किया, तो कई बार हो सकता है कि आपका काम चल जाए, लेकिन हर बार ऐसा हो ये जरूरी नहीं. फिल्मी दुनिया में रीमेक का सिलसिला सालों से चलता आ रहा है. शाहरुख खान की ‘देवदास’ समेत और भी कई ऐसी फिल्में हैं, जिनका कई बार रीमेक किया गया और लोगों ने हर बार उन्हें पसंद किया. पर कई बार रीमेक करना मेकर्स को भारी पड़ गया. आज बात पांच ऐसी फिल्मों की, जो साउथ की फिल्मों की रीमेक हैं. साउथ में तो फिल्मों को लोगों का प्यार मिला, लेकिन जब बॉलीवुड में उनका रीमेक बनाया गया तो मामला चल नहीं पाया.

  • शहजादा

शुरुआत करते हैं कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘शहजादा’ से, जो साल 2023 में आई थी. इसमें कार्तिक के साथ कृति सेनन दिखी थीं. ये अल्लू अर्जुन की 2020 में आई फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमुलु’ का रीमेक है. अल्लू अर्जुन की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी, लेकिन कार्तिक की फिल्म असफल हो गई थी. कार्तिक की फिल्म का बजट 50 करोड़ रुपये था, लेकिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर नेट कलेक्शन सिर्फ 32.02 करोड़ रुपये था.

  • जर्सी

शाहिद कपूर की ‘जर्सी’ भी इस लिस्ट में शामिल है, जिसे बनाने में मेकर्स ने 60 करोड़ रुपये खर्च किए थे. पर फिल्म इंडिया में सिर्फ 20.85 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर पाई थी. ये 2019 में आई इसी नाम की फिल्म का रीमेक है.

  • देवा

इस लिस्ट में शाहिद कपूर की ‘देवा’ भी है, जो मलयालम भाषा की फिल्म ‘मुंबई पुलिस’ का रीमेक है. इस मलायलम फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया था, लेकिन ‘देवा’ फ्लॉप थी. बजट 50 करोड़, लेकिन कलेक्शन सिर्फ 33.9 करोड़

  • निकम्मा

साल 2017 में ‘मिडिल क्लास अब्बायी’ के नाम से तेलुगु सिनेमा में एक फिल्म आई थी. 2022 में हिंदी में इसका रीमेक हुआ. अभिमन्यु दसानी और शिल्पा शेट्टी इस फिल्म में दिखे थे. इस फिल्म ने भारत में सिर्फ 51 लाख रुपये कमाए थे. पर इसकी मेकिंग में खर्च हुए थे 10 करोड़

ये भी पढ़ें-

जिस डायरेक्टर ने संवारा बॉबी देओल का करियर वो अब करेगा एक्टिंग, अजय देवगन संग दी हैं कई हिट्स

रजनीकांत की अगली बड़ी फिल्म में शाहरुख खान की एंट्री पक्की! इस खूंखार विलेन ने दे दिया सबसे बड़ा हिंट

  • विक्रम वेधा

इस लिस्ट में आखिरी नाम है सैफ अली खान और ऋतिक रोशन की फिल्म ‘विक्रम वेधा’ का. 2022 में आई इस फिल्म का बजट 150 करोड़ रुपये था, लेकिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने सिर्फ 78.9 करोड़ रुपये का ही नेट कलेक्शन किया था. ये इसी नाम की 2017 में आई तमिल फिल्म का रीमेक थी. आर माधवन और विजय सेतुपति फिल्म का हिस्सा थे.

इन रीमेक फिल्मों से जाहिर है कि साउथ में तो ये कहानी चल गई, लेकिन उसी कहानी को दोबारा कहने की चाल जब पर्दे पर बॉलीवुड वालों ने चली तो उनका प्लान धरा का धरा रहा गया और करोड़ों रुपये की चपत लग गई.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.