उज्जैनः बिजली कनेक्शन की जांच करने गई टीम पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार
Udaipur Kiran Hindi December 26, 2025 09:42 AM

उज्जैन, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) Madhya Pradesh के उज्जैन में घौंसला के समीप ग्राम लांबीखेड़ी में अवैध बिजली कनेक्शन की जांच करने गई टीम पर एक ही परिवार के लोगों ने हमला कर दिया. मारपीट और पत्थरबाजी में कंपनी के 5 कर्मचारी घायल हो गए. पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर गुरुवार को दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.

राघवी थाना पुलिस ने बताया कि बुधवार को म.प्र.विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारी अजय सिंह, विजेश दरखानी, रोहित शर्मा, जुगल किशोर राठौर, कमल बामनिया और अखिलेश अवैध कनेक्शन की जांच के लिए ग्राम लांबीखेड़ी पहुँचे. टीम ने आरोपी कमल के घर के पास बिजली कनेक्शन की जांच शुरू की तो कमल और उसका भाई राहुल भडक़ गए. पहले उन्होंने कर्मचारियों से विवाद किया और देखते ही देखते हाथापाई पर उतर आए. कर्मचारियों द्वारा समझाने पर भी आरोपी नहीं माने, उल्टा उन्होंने पत्थर उठाकर टीम पर हमला कर दिया. अचानक हुए इस हमले में पाँच कर्मचारी चोटिल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. राघवी थाना प्रभारी विरेन्द्र बंदेवार ने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को पकडक़र थाने ले आई. उनके खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने और हमला करने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है.

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.