Dhurandhar Box Office: 21 दिन में रिकॉर्ड्स की लड़ी लगा दी, रणवीर सिंह की धुरंधर ने 2025 में मार ली बाजी
TV9 Bharatvarsh December 26, 2025 12:43 PM

Dhurandhar Box Office Collection Day 21: रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर ने 2025 की लगभग सारी जंग जीत ली है. इस फिल्म ने बता दिया है कि कैसे बॉक्स ऑफिस पर मोमेंटम को मेंटेन रखा जाता है. फिल्म का कलेक्शन काफी शानदार जा रहा है. क्रिसमस पर ये फिल्म मालामाल हो गई है और इसकी कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिली है. फिल्म की कमाई के ताजा आंकड़े आ गए हैं. बहुत तेजी से ये फिल्म 1000 करोड़ की कमाई की तरफ जा रही है. शुरुआत में तो ऐसा माना जा रहा था कि अगर फिल्म 500-600 करोड़ कमाती है तो ये इसके लिए बड़ी बात होगी.

लेकिन फिल्म की रीच में बढ़ते वक्त के साथ ही इजाफा देखने को मिला है. धुरंधर फिल्म के लिए 2025 का एंड और भी लकी साबित हुआ है. पहले क्रिसमस और अब न्यू ईयर के मौके पर इस फिल्म की कमाई में जबरदस्त इजाफा देखने को मिलने वाला है. वहीं इस वीकेंड में भी इसका कलेक्शन गौर करने वाला होगा. अभी तो इतनी जल्दी ये फिल्म सिनेमाघरों से हटने वाली नहीं है. ऐसे में आइए जानते हैं कि बॉक्स ऑफिस का समीकरण क्या कहता है.

भारत में धुरंधर ने कितने रुपए कमा लिए?

धुरंधर फिल्म की बात करें तो भारत में इस फिल्म का कलेक्शन चौंकाने वाला है. फिल्म की कमाई के ताजा आंकड़े आ गए हैं. इस फिल्म ने रिलीज के 21वें दिन सैकनिल्क की रिपोर्ट्स के मुताबिक 26 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. ये कलेक्शन अपने आप में बताता है कि फिल्म किस दिशा में जा रही है. अब आने वाले 3 दिनों में भी ऐसी संभावना है कि ये फिल्म 20 करोड़ से ज्यादा का ही कलेक्शन करेगी. भारत में फिल्म का 21 दिनों का कुल कलेक्शन 633.50 करोड़ रुपए का हो गया है. देखने वाली बात होगी क्या फिल्म भारत में एक महीने के अंदर 800 करोड़ रुपए कमाती है कि नहीं.

कितना हुआ धुरंधर का वर्ल्डवाइड कलेक्शन?

फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क के मुताबिक इस फिल्म का रिलीज के 20 दिनों में भारत में कलेक्शन 729 करोड़ रुपए का रहा था. इसके बाद फिल्म का ओवरसीज कलेक्शन 215 करोड़ रुपए का रहा. विदेश में इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. लेकिन इसके बाद भी फिल्म अभी वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में 1000 करोड़ रुपए से जरा दूर रह गई है. फिल्म का 20 दिनों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 944 करोड़ रुपए रहा था. वहीं फिल्म के 21वें दिन के 26 करोड़ के कलेक्शन को अगर मिला लिया जाए तो इस फिल्म की अब तक की कुल कमाई 970 करोड़ रुपए की हो गई है.

धुरंधर के नाम रिकॉर्ड्स ही रिकॉर्ड्स

धुरंधर फिल्म की बात करें तो इस फिल्म का बजट रिपोर्ट्स के मुताबिक 140 करोड़ रुपए का था और फिल्म ने 970 करोड़ कमा डाले हैं. इसके अलावा ये फिल्म साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है. यही नहीं इस फिल्म ने रिलीज के 17 दिनों तक लगातार 20 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर के दिखाया है. इस फिल्म के नाम दूसरे वीकेंड में भी सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड दर्ज है. अब देखने वाली बात होगी कि आने वाले वक्त में ये फिल्म क्या कमाल कर के दिखाती है और कितने रिकॉर्ड्स अपने नाम दर्ज कराती है.

ये भी पढ़ें- Box Office: ब्लॉकबस्टर के बाद भी जो कमाल करने से चूके विकी कौशल-ऋषभ शेट्टी, अब उसकी तैयारी में रणवीर सिंह

खतरे में शाहरुख खान का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

धुरंधर फिल्म की शानदार कमाई का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस फिल्म ने बॉलीवुड के सबसे बड़े रिकॉर्ड्स का गुमान भी चकनाचूर कर के रख दिया है. फिल्म शानदार कमाई कर रही है और हर दिन इसका कलेक्शन बंपर जा रहा है. फिल्म के साथ ऑडियंस तो है ही साथ ही वक्त भी कदम-कदम पर इस फिल्म का साथ दे रहा है. इसे अपने चौथे वीकेंड के पहले ही क्रिसमस का साथ मिला है. वहीं तीसरे वीकेंड के बाद इस फिल्म को न्यू ईयर का साथ मिलने वाला है. ऐसे में रणवीर सिंह की धुरंधर का भविष्य उज्जवल है और बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान का रिकॉर्ड खतरे में है. अगर जवान इसी तरह की कमाई 2 हफ्तों तक जारी रखती है तो ये फिल्म पठान और जवान जैसी फिल्मों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है.

जहां एक तरफ शाहरुख खान की पठान फिल्म ने सिनेमाघरों में 1050 करोड़ रुपए का कलेक्शन करने में सफल रही थी वहीं दूसरी तरफ जवान फिल्म की बात करें तो ये फिल्म भी 1140 से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है. ऐसे में रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर भी अब शाहरुख खान के सबसे बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ कुछ कदम से ही दूर हैं. धुरंधर अगर 200 करोड़ कमा लेती है तो ये फिल्म बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ सकती है. तो मामला साल के जाते-जाते और भी रोचक होने वाला है.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.