Mars Planet: जन्म कुंडली में खराब हो मंगल तो मिलते हैं क्या संकेत? मजबूत करने के उपाय भी जानें
TV9 Bharatvarsh December 26, 2025 12:43 PM

Kharab Mangal ke Upay: ज्योतिष शास्त्र में 9 ग्रहों का वर्णन मिलता है. इसमें मंगल ग्रह को बेहद ताकतवर ग्रह माना गया है. मंगल को ग्रहों का सेनापति माना जाता है. मंगल अग्नि तत्व वाला ग्रह है. मंगल ग्रह भूमि, भवन, साहस, पराक्रम, ऊर्जा आदि का कारक कहा जाता है. जिस व्यक्ति की कुंडली में मंगल कमजोर स्थिति में होता है, उसको जीवन में कई परेशानियां उठानी पड़ती हैं.

यही कारण है कि ज्योतिषविद कहते हैं कि मंगल को ठीक करने के उपाय जल्द ही कर लेने चाहिए. ज्योतिष के बारे में सब नहीं जानते, इसलिए कुछ ऐसे तरीके बताए गए हैं, जिससे पहचाना जा सकता है कि व्यक्ति का मंगल कमजोर या खराब है.

खराब मंगल के संकेत

मंगल ग्रह व्यक्ति में ऊर्जा, साहस और आत्मविश्वास भरता है. जिस व्यक्ति का मंगल खराब या कमजोर है, उसमें आत्मविश्वास की कमी देखी जाती है. जिसका मंगल कमजोर है, उसको रक्त संबंधित बीमारियां या विकार होते हैं. संपत्ति से जुड़ा विवद झेलना पड़ता है. ऐसे लोगों को शत्रु भी खूब परेशान करते हैं. साथ ही जिसका मंगल कमजोर होता है, उसको पराजय का मुख भी देखना पड़ता है.

मंगल खराब या कमजोर होने पर व्यक्ति को थकावट और कमजोरी महसूस होती है. बेवजह क्रोध आता है. बार-बार चोट लगती है. हादसे होते हैं. घर हो या बाहर झगड़े होते रहते हैं. ऐसे लोगों को ब्लड शुगर होने, आंख की समस्या होना आम बात है. परिश्रम का फल देर से मिलता है. कमोजर मंगल बॉस और सहकर्मियों से बनने नहीं देता.

मंगल को मजबूत करने के उपाय

जिस व्यक्ति का मंगल कमजोर है, उसको रोजाना हनुमान चालीसा पढ़नी चाहिए. ये मंगल को मजबूत करने का आसान उपाय है. मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर जाना चाहिए. बजरंगबली की पूजा करनी चाहिए. उनके सामने घी का दीपक जलाना चाहिए. साथ केले का दान करना चाहिए. मंगलवार के दिन ‘ओम क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः’ मंत्र का कम से कम 108 बार जाप जरुर करना चाहिए. मंगल खराब हो तो जातक को मांसाहार और तामसिक चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए. मंगलवार के कम से कम 21 उपवास करने चाहिए.

ये भी पढ़ें: New Year 2026 Mistake: 2026 के पहले दिन न करें ये काम, साल भर घर से दूर रहेगी दरिद्रता!

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. टीवी9 भारतवर्ष इसकी पुष्टि नहीं करता है.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.