परमाणु बनाने के लिए इन देशों को पाकिस्तान ने बेचा था यूरेनियम, पुतिन-बुश की बातचीत से खुलासा
TV9 Bharatvarsh December 26, 2025 03:43 PM

पहली बार दुनिया के सामने अमेरिका और रूस के राष्ट्रपति बुश और पुतिन की बातचीत आई है, जिसमें पाकिस्तान को दुनिया में परमाणु हथियारों के प्रसार के लिए जिम्मेदार माना. बुश और पुतिन ने साल 2005 में माना था कि पाकिस्तान की वजह से ही उत्तर कोरिया और ईरान परमाणु हथियार बनाने की कवायद कर रहा है. दिलचस्प बात है कि उत्तर कोरिया को इसमें सफलता भी मिल गई.

लीक ऑडियो 16 सितंबर 2005 का बताया जा रहा है. ये बातचीत व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में हुई थी. दोनों ने अपने बातचीत में पाकिस्तान के रवैए पर चिंता जाहिर की थी. बातचीत में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बुश ने पाकिस्तान के सैन्य तानाशाह परवेज मुशर्रफ से इस पर बात करने की बात कही थी.

ईरान पर कार्रवाई की बात कही थी

इस बातचीत में बुश ने कहा कि ईरान पर इजराइल सैन्य कार्रवाई कर सकता है. ईरान के नतांज शहर पर एक्शन लिया जाएगा. बता दें कि इस शहर पर जून 2025 में जंग के दौरान अमेरिका ने बी-2 बॉम्बर से हमला किया था.

बातचीत में पुतिन का कहना था कि ईरान को पाकिस्तान से यूरेनियम मिल रहा है. पुतिन के इस बात पर बुश ने भी सहमति जताई. बुश ने इस बातचीत में कहा कि हमें परमाणु हथियारों से लैस बहुत सारे धार्मिक कट्टरपंथी नहीं चाहिए.

पाक को लेकर पुतिन ने जताई थी चिंता

व्लादिमीर पुतिन ने साल 2001 में इसी तरह के एक मुलाकात में बुश से पाकिस्तान को लेकर चिंता जताई थी. पुतिन का कहना था कि पाकिस्तान में लोकतंत्र नहीं है. वहां सेना के लोग शासन कर रहे हैं, जिन्हें आम नागरिकों से कोई मतलब नहीं है. पुतिन का कहना था कि यूरोप और अमेरिका इस मुद्दे पर पाकिस्तान पर दबाव नहीं बना रहे हैं, जो गलत है.

पाकिस्तान ने साल 1998 में पहली बार परमाणु परीक्षण किया था. वर्तमान में पाकिस्तान के पास 170 परमाणु हथियार हैं. पाकिस्तान की मदद से उत्तर कोरिया ने पहला परमाणु हथियार तैयार किया था. उत्तर कोरिया के पास 50 से ज्यादा परमाणु हथियार हैं.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.