Bollywood Vs South Record: एक वक्त था, जब कोई फिल्म 100 करोड़ भी कमाकर ले जाए, तो बड़ा अचीवमेंट माना जाता था.लेकिन अब तो बजट ही 400-1000 करोड़ होता है. तो फिर 100 करोड़ की बात बहुत दूर की है. बिना 1000 करोड़ कमाए बात कैसे बन सकती है? वैसे अगर कोई फिल्म रिलीज होते ही एक तगड़ी स्पीड पकड़ ले और लोगों को भी पसंद आ जाए. तो फिर रोकना मुश्किल हो जाता है. जैसे रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ को ही देख लीजिए. फिल्म 22 दिन पहले रिलीज हुई थी और अब 1000 करोड़ के करीब पहुंच गई है. लेकिन आज हम वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस की बात नहीं करेंगे. बल्कि बात होगी सिर्फ इंडियन ग्रॉस बॉक्स ऑफिस की. यूं तो कई इंडियन फिल्में हैं, जो दुनियाभर से 1000 करोड़ कमाने में कामयाबी हासिल कर चुकी है. पर सिर्फ भारत में कितनी ही फिल्में 1000 करोड़ के क्लब में एंट्री कर सकी है? इस लिस्ट में साउथ वाले फिर भी बाजी मार गए हैं, पर बॉलीवुड वालों का कुछ अता पता नहीं है.
यूं तो हर साल कई बड़ी फिल्में रिलीज होती हैं. कुछ 900 करोड़ तक कमा लेती हैं, पर 1000 करोड़ के क्लब में एंट्री हर किसी को मिलना आसान नहीं है. अबतक सिर्फ 8 इंडियन फिल्में ही हैं, जो वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाई हैं. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम- आमिर खान की ‘दंगल’ का है. जबकि यश की ‘KGF 2’, अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’, प्रभास की ‘बाहुबली 2’ और ‘कल्कि 2898एडी’ शामिल हैं. वहीं शाहरुख खान की ‘जवान’-‘पठान’, राम चरण की ‘RRR’ भी मौजूद है. जल्द ही इस लिस्ट में रणवीर सिंह की धुरंधर भी होगी. साथ ही 9वीं भारतीय फिल्म बन जाएगी, जिसने 1000 करोड़ का कारोबार किया हो.
इस रिकॉर्ड को अबतक छू भी नहीं पाया बॉलीवुड
न ‘पठान’-‘जवान’ और न ही ‘दंगल’… अबतक किसी भी बॉलीवुड फिल्म ने अकेले सिर्फ भारत से 1000 करोड़ का कलेक्शन नहीं किया है. बेशक इन फिल्मों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन काफी तेजी से 1000 करोड़ की तरफ बढ़ा था. पर भारत में 700 करोड़ के आसपास ही सिमट गईं. अगर ‘धुरंधर’ ऐसा कर पाती है, तो पहली बॉलीवुड फिल्म बन सकती है. जिसने सिर्फ भारत में ही अकेले 1000 करोड़ का बिजनेस किया हो. पर फिलहाल को यह आंकड़ा बेहद दूर लगता है. क्योंकि अभी धुरंधर का भारतीय ग्रॉस कलेक्शन 600 करोड़ से थोड़ा आगे है.
ये भी पढ़ें:South Films Calender: 2026 में आनेवाली 10 विस्फोटक साउथ फिल्में, जो बॉलीवुड वालों की बढ़ाएंगी टेंशन! आपको किसका इंतजार?
Ajay Devgn Film: वो FLOP फिल्म, जिसके लिए पाकिस्तान गए अजय देवगन, 1200 करोड़ का मालिक बना था खूंखार विलेन
साउथ की इन तीनों फिल्मों ने बनाया रिकॉर्डबेशक बॉलीवुड की कोई फिल्म अबतक सिर्फ भारत में 1000 करोड़ न कमा पाई हो. पर साउथ की तीन फिल्मों ने यह कारनामा पहले ही कर दिया था. लिस्ट में पहला नाम आता है- ‘बाहुबली 2’ का. जिसका इंडियन ग्रॉस कलेक्शन ही 1416 करोड़ रुपये रहा था. वहीं, दूसरे नंबर पर यश की KGF 2 है. जो बेशक नेट कलेक्शन में 1000 करोड़ के पार नहीं पहुंची. पर बात जब भारतीय ग्रॉस कलेक्शन की होती है. तो इस फिल्म ने 1000 करोड़ तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की थी. वहीं तीसरे नंबर पर आती है पुष्पा 2. अल्लू अर्जुन की फिल्म का भारतीय ग्रॉस कलेक्शन 1471 करोड़ रुपये रहा था. यानी इस मामले में बॉलीवुड वाले 3-0 से पिछड़ रहे हैं.