क्या खाने के बाद आपको पेट में भारीपन महसूस होता है?
क्या कुछ भी खाने के बाद खट्टी डकारे और एसिडिटी महसूस होती है?
क्या खाने के बाद आपको स्मैली फार्ट आते हैं?
अगर ऐसा है, तो इसका सीधा सा मतलब है कि आपका खाना ठीक से हीं पच रहा है।
भारी खाना खाने, खाने के बाद तुरंत सो जाने, खाने में पर्याप्त फाइबर न लेने या अन्य कई कारणों के चलते खाना ठीक से नहीं पच पाता है और पाचन से जुड़ी दिक्कतें परेशान करती हैं। ऐसे में कई देसी नुस्खे पाचन को सुधारने में आपकी मदद कर सकते हैं। यहां हम आपको एक ऐसे ही मुखवास के बारे में बता रहे हैं। इन बीजों को खाने के बाद लेने से पाचन से जुड़ी दिक्कतें परेशान नहीं करेंगी। आप इन्हें भूनकर, पीसकर इनका पाउडर बना सकती हैं या इन्हें भूनकर एक एयर टाइट कंटेनर में स्टोर करें और रोजाना खाने के बाद 1 टीस्पून लें। इनके फायदे और खाने के सही तरीके के बारे में आयुर्वेदिक डॉक्टर से जानते हैं। यह जानकारी डॉक्टर दीक्षा भावसार दे रही हैं। डॉक्टर दीक्षा, आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स ब्रांड द कदंब ट्री की फाउंडर और BAMS (Bachelor of Ayurveda Medicine) हैं।
खाना पचाने में मदद कर सकता है इन 3 बीजों का मुखवास
यह भी पढ़ें- रोज सुबह इस तरह पानी में मिलाकर पिएं घी, आसानी से साफ होगा पेट
यह भी पढ़ें- क्या आपको पता है कि 1 दिन में कितनी बार फार्ट करना और पेट साफ होना सही है? एक्सपर्ट से जानें