चुनार में सजेगा 'लघु भारत', देशज दिवस में जुटेंगे देश-विदेश के जनजातीय छात्र
Udaipur Kiran Hindi December 27, 2025 05:42 AM

मीरजापुर, 26 दिसम्बर (Udaipur Kiran) . चुनार नगर के रामबाग स्थित सुरभि शोध संस्थान में शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में संस्थान के संस्थापक सूर्यकांत जालान ने बताया कि इस वर्ष देशज दिवस का आयोजन विशेष रूप से भव्य और व्यापक स्वरूप में किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पहले दो दिवसीय रहने वाला यह आयोजन इस बार आठ दिवसीय होगा, जिसमें देश-विदेश के विभिन्न क्षेत्रों से जनजातीय छात्र-छात्राएं भाग लेंगे.

उन्होंने जानकारी दी कि 27 दिसम्बर को नगर में प्रभात फेरी निकाली जाएगी, जबकि 28 को सुरभि शोध संस्थान द्वारा संचालित राधा कृष्ण वनवासी छात्रावास के छात्र-छात्राओं द्वारा नृत्य, संगीत एवं आकर्षक झांकियों के माध्यम से देशज संस्कृति का प्रदर्शन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में मेघालय, मणिपुर, सिक्किम, मिजोरम, नेपाल, Bihar, Jharkhand, Chhattisgarh सहित अन्य प्रदेशों के जनजातीय छात्र-छात्राएं अपनी सहभागिता निभाएंगे.

सूर्यकांत जालान ने कहा कि वनवासी समाज के सशक्त विकास के लिए संस्थान उच्च स्तरीय विश्वविद्यालय की स्थापना, जनजातीय युवा संसद, खेलकूद प्रतियोगिताओं और ऑडिटोरियम के माध्यम से “लघु भारत” की झलक प्रस्तुत करने जैसे कार्यक्रमों की योजना पर कार्य कर रहा है. उन्होंने बताया कि देशज दिवस के माध्यम से जनजातीय समाज के खान-पान, वेशभूषा, पर्व-त्योहार और रहन-सहन को समाज के सामने प्रस्तुत किया जाएगा. प्रेसवार्ता में अखिल Indian संपर्क प्रमुख मनीराम, सुशील केजरीवाल, अमित चतुर्वेदी, दीपक सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.