“श्री उद्घोष : भारतीय गौरव और भविष्य की दृष्टि” थीम पर संस्कृति, शिक्षा और नवाचार का संगम
Udaipur Kiran Hindi December 27, 2025 05:42 AM

जम्मू, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) . राम यूनिवर्सल स्कूल, जम्मू में फॉर्म मॉर्निंग प्रोग्राम का आयोजन अत्यंत उत्साह और भव्यता के साथ किया गया. कार्यक्रम की केंद्रीय थीम “ उद्घोष – Indian गौरव और भविष्य की दृष्टि” रही, जिसमें भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, वैज्ञानिक प्रगति और भविष्य की दूरदर्शी सोच को सुंदर रूप से प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मधुर ऑर्केस्ट्रा प्रस्तुति और स्वागत संबोधन से हुई. इस अवसर पर भाजपा की उपाध्यक्ष रेखा महाजन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में नेहा महाजन (अध्यक्ष, भाजपा महिला मोर्चा), केवल कृष्ण (सीईओ सांबा), सुरिंदर बलगोत्रा (जेडईओ विजयपुर), संदीप दुबे (एसडीएम सांबा), राजनीश परगाल (प्रधान, महाजन सभा), तेजिंदर सिंह (प्रधान, व्यापार मंडल), कुमार भंवर सिंह (प्रधान, युवा राजपूत सभा), रंजू गुप्ता (उपाध्यक्ष, सांबा सोशल क्लब), कर्नल (से.नि.) वी.के. शर्मा, रूबिना अख्तर (महासचिव, नेशनल लोकतंत्र पार्टी), वीरेंद्र महाजन (प्रधान, ऑल इंडिया यंग ब्लड ऑर्गनाइजेशन), पूूनम गुप्ता (जोनल नोडल ऑफिसर, उल्लास एवं एआई), प्रदीप दत्ता (एडिटर, एनडीटीवी) सहित विद्यालय के चेयरमैन संजय गुप्ता और डायरेक्टर राजनी गुप्ता मौजूद रहे.

विद्यालय की प्रिंसिपल सोनिका महाजन ने गणमान्य अतिथियों का स्वागत करते हुए शैक्षणिक सत्र 2025–26 की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें शैक्षणिक उपलब्धियों, सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों और समग्र विकास कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला गया. विशेष रूप से सीबीएसई बोर्ड Examination ओं में विद्यालय के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की गई. कक्षा 10वीं में अनुराग चौधरी (95.8 प्रतिशत) ने प्रथम, भूमिका शर्मा (95.6 प्रतिशत) ने द्वितीय और अखिलेश मनहोत्रा (95 प्रतिशत) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. उन्हें क्रमशः 11,000 रूपये, 6,000 रूपये और 3,000 रूपये की नकद पुरस्कार राशि प्रदान की गई.

कक्षा 12वीं में मृणालिनी सांब्याल और आर्या महाजन ने संयुक्त रूप से 96 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त कर 11,000-11,000 रूपये का पुरस्कार हासिल किया. अर्नव बघोटिया (95 प्रतिशत) को द्वितीय स्थान के लिए 6,000 रूपये तथा आयुषी अंग्राल को तृतीय स्थान के लिए 3,000 रूपये का पुरस्कार दिया गया. ये पुरस्कार “विजन 2047 – पढ़ेंगे सब, बढ़ेंगे सब” के उद्देश्य को समर्थन देने हेतु घोषित किए गए.

इसके बाद “ उद्घोष” थीम पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुति में नृत्य, नाटक, संगीत और कथानक के माध्यम से भारत की गौरवशाली विरासत से लेकर आत्मनिर्भर, समावेशी और विकसित भारत 2047 की परिकल्पना को जीवंत किया गया. कार्यक्रम में डिजिटल इंडिया, आत्मनिर्भर भारत, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण, एकता और जिम्मेदार नागरिकता जैसे विषयों को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया. मुख्य अतिथि रेखा महाजन और सीईओ केवल कृष्ण ने विद्यार्थियों को उनकी शैक्षणिक एवं सह-पाठ्यक्रम उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया और प्रेरणादायी संबोधन देते हुए राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का संदेश दिया.

कार्यक्रम का समापन मधुर समापन गीत के साथ हुआ. अंत में हेडमिस्ट्रेस शिवानी वैद ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए प्रबंधन, शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया.

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.