– झूला सेक्टर, खान-पान एवं खेल-खिलौनों की दुकानों पर छाई रौनक
ग्वालियर, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के ग्वालियर के व्यापार मेले में उद्घाटन के दूसरे दिन शुक्रवार को बड़ी तादाद में सैलानी मेले का आनंद उठाने पहुँचे. खास तौर पर झूला सेक्टर, खेल-खिलौनों, सोफ्टी-भेलपूरी एवं रोजमर्रा के उपयोग में आने वाली वस्तुओं की दुकानों पर सैलानियों की अच्छी खासी भीड़ नजर आई. हल्के-हल्के सर्द मौसम में सैलानी मेले के विभिन्न सेक्टरों में सूप व सोफ्टी का लुत्फ उठाते हुए नजर आए.
दरअसल, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं Chief Minister डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को मेले का उद्घाटन किया था. यह ऐतिहासिक श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला 25 फरवरी तक आयोजित होगा. ग्वालियर मेला उन हाथों को काम व मंच देता है जो मिट्टी से सोना बनाते हैं. साथ ही उन सपनों को दिशा देता है, जो आत्मनिर्भर भारत की नींव हैं. इस साल के मेले में भी इसके सजीव दर्शन हो रहे हैं. दस रुपये का हर माल से लेकर लाखों रुपये तक की वस्तुएं व उपकरण ग्वालियर मेले में उपलब्ध होते हैं.
ग्वालियर व्यापार मेला जब अपने शबाब पर होता है तब तो लोगों को रोजगार देता ही है. साथ ही जिस दिन से मेले में दुकानें व शोरूम बनना शुरू होते हैं तभी से बहुत से स्थानीय छोटे-छोटे कारोबारियों की कमाई शुरू हो जाती है. इस साल भी शुरू से ही छोटे-छोटे व्यवसायी अच्छी-खासी आमदनी अर्जित कर रहे हैं. दुकानों व शोरूमों में प्रयुक्त होने वाले कील-कांटे, लकड़ियां, रंग-रोगन, सुतली, रस्सी, थर्मोकॉल इत्यादि खूब बिक्री हो रही है. दुकानें सजाने में संलग्न दुकानदारों व श्रमिकों के लिये खान-पान व चाय-नाश्ते की दुकानें भी अच्छी-खासी कमाई कर रही हैं. झूला सेक्टर की तो अलग ही रौनक है.
(Udaipur Kiran) तोमर