चाेरी छिपे 28.98 लाख की सुपारी लेकर असम जा रहा ट्रक सीज
Udaipur Kiran Hindi December 27, 2025 06:42 AM

-चेकिंग में तीन अन्य ट्रक भी किए गए सीज , लगाया लाखाें का जुर्माना

फर्रुखाबाद, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के जनपद फर्रुखाबाद में एआरटीओ-प्रवर्तन सुभाष राजपूत ने माल वाहनों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चला कर बड़ी कार्यवाही करते हुए चार ट्रकों को सीज कर दिया. इनमें एक ट्रक चालक बिना राज्य कर चुकाए चाेरी छुपे हुए 28.98 लाख की सुपारी लेकर Assam जा रहा था.

एआरटीओ ने दूरभाष पर अमित त्यागी सहायक आयुक्त राज्य कर सचल दल फतेहगढ़ से इस ट्रक के राज्य कर भुगतान का सत्यापन कराया . उनके द्वारा अवगत कराया गया कि वाहन में लदी सुपारी का जीएसटी जमा नहीं है. प्रस्तुत किये गये बिल के अनुसार वाहन में लदा माल दिल्ली से Assam जा रहा था . यह फर्रूखाबाद में सेन्ट्रल जेल से अल्लागंज की ओर जाते हुये एआरटीओ आफिस के पास पकड़ा गया. इस ट्रक को अमित त्यागी सहायक आयुक्त (राज्य कर) सचल दल फतेहगढ़ को सुपुर्द कर दिया गया तथा उनके द्वारा इस ट्रक को सातनपुर मण्डी में सीज कर दिया गया है.

इसके अतिरिक्त 1 ओवरलोड व 02 ओवर हाईट ट्रक भी सीज किया गये. ओवरलोड ट्रक पर रू0 50 हजार तथा ओवर हाईट ट्रकों पर रू0 16 हजार जुर्माना लगाया गया. परिवहन विभाग ने आज की कार्यवाही में 04 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये रू0 6़6 हजार का जुर्माना लगाया.

—————

(Udaipur Kiran) / Chandrapal Singh Sengar

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.