Shani Dev: अगर पड़ रही है आपके ऊपर शनि की टेढ़ी दृष्टि, तो बचने के लिए शनिवार को करें ये उपाय
TV9 Bharatvarsh December 27, 2025 12:42 PM

Shanivar Ke Upay: हिंदू धर्म शास्त्रों में शनि देव को कर्मों का फल देने और न्याय करने वाला देवता कहा गया है. कहा जाता है जिस पर शनि देव की कृपा दृष्टि रखते हैं वो रंक से राजा बन जाता है. वहीं जिस पर शनि देव टेढ़ी दृष्टि डालते हैं, उसका जीवन बर्बाद हो जाता है. शनि की टेढ़ी दृष्टि से व्यक्ति को मानसिक तनाव, कार्यों में रुकावट और अचानक हानि होने लगती है. रिश्तों में भी गलतफहमियां और दूरी बढ़ जाती है. सेहत बिगड़ जाती है.

हिंदू धर्म शास्त्रों में शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित किया गया है. इस दिन शनि देव की विशेष पूजा और व्रत किया जाता है. शनि देव की पूजा-पाठ करने से जीवन की बाधाएं दूर हो जाती हैं. वहीं शनि की टेढ़ी दृष्टि से बचने के लिए शनिवार को पूजा-पाठ के साथ-साथ कुछ विषेश उपाय भी किए जाते हैं. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में.

शनिवार को करें ये उपाय पीपल के पेड़ की पूजा

हिंदू धर्म में पीपल का पेड़ बहुत पूज्यनीय माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनिवार के दिन सूर्योदय से पहले पीपल की पेड़ की पूजा करें. इससे शनि देव प्रसन्न होते हैं. शनिवार को पीपल के पेड़ को जल दें और तेल का दीपक जलाएं. ऐसा करने से शनि देव की कृपा हमेशा रहती है.

शनिवार को करें दान

शनिवार के दिन कुछ विशेष चीजों का दान करें. शनिवार के दिन काला तिल, काला छाता, सरसों का तेल, काली उड़द और जूते-चप्पलों का दान करना चाहिए. इन चीजों का दान करने से जीवन में समस्याएं कम होती हैं. आर्थिक स्थिति सुधरती है. शनि देव की कृपा जल्द मिलती है.

लोहे का दीपक जलाएं

शनि देव का वास लोहे में माना जाता है, इसलिए शनिवार और मंगलवार के दिन लोहे का दीपक जलाना चाहिए. इस उपाय को करने से जीवन में सुख-शांति आती है.

शनि यंत्र की पूजा करें

शनिवार के दिन शनि यंत्र की पूजा करनी चाहिए. शनि यंत्र की पूजा करने से शनि देव के बुरे प्रभाव कम होते हैं. शनिवार को तामसिक भोजन और मांसाहार के सेवन से परहेज करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: 14 January Festival In India: 14 जनवरी 2026 को मकर संक्रांति के अलावा हैं ये बड़े 4 त्योहार, जानें क्या हैं परंपराएं

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं और ज्योतिष पर आधारित है. टीवी9 भारतवर्ष इसकी पुष्टि नहीं करता है.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.