पानीपत में मोबाइल स्नेचिंग का आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल बरामद
Udaipur Kiran Hindi December 28, 2025 12:44 AM

पानीपत, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) . पानीपत सीआईए वन पुलिस टीम ने रसलापुर गांव में फैक्टरी से पैदल घर जा रहे श्रमिक से मोबाइल स्नेचिंग करने वाले आरोपी को जीटी रोड स्थित भोड़वाल माजरी फ्लाई ओवर पूल के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान सोनीपत के अंगवानपुर गांव निवासी प्रमोद के रूप में हुई है.

सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि उनकी टीम को शुक्रवार रात को गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि संदिग्ध किस्म का एक व्यक्ति जीटी रोड स्थित भोड़वाल माजरी फ्लाई ओवर पूल के पास किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है. पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर युवक को काबू किया. पूछताछ में उसने अपनी पहचान प्रमोद निवासी अगवानपुर सोनीपत के रूप में बताई.

गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने बाइक पर सवार होकर रसलापुर गांव में फोनेक्स कंपनी के नजदीक पैदल जा रहे एक युवक से मोबाइल फोन स्नेचिंग करना स्वीकारा. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह नशा करने का आदी है. नशे की लत पूरी करने के लिए उसने मोबाइल स्नेचिंग की उक्त वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी प्रमोद के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक व स्नेच किया मोबाइल फोन बरामद कर Saturday को पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया.

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.