– स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए 47 लोगों के खिलाफ बाउण्डओवर की कार्रवाई
ग्वालियर, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित पंचायतों के उप निर्वाचन-2025 (उत्तरार्द्ध) के तहत ग्वालियर जिले की जनपद पंचायत भितरवार की ग्राम पंचायत पलायछा में Monday, 29 दिसम्बर को सरपंच पद के लिए मतदान होगा. इस दिन पलायछा स्थित मतदान केन्द्र क्र.202, 203 व 204 में प्रात: 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान होगा. स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान के लिये ग्राम पंचायत पलायछा में 47 लोगों के विरूद्ध बाउण्डओवर की कार्रवाई की गई है.
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) रुचिका चौहान ने Saturday को पलायछा में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने के लिये सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर अधिकारी, पुलिस अधिकारी एवं चिकित्सा अधिकारी की नियुक्ति कर दी है. जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार नायब तहसीलदार भितरवार हरनाम सिंह को सेक्टर मजिस्ट्रेट, उप यंत्री जनपद पंचायत भितरवार को सेक्टर अधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहनगढ़ के चिकित्सा अधिकारी डॉ. राहुल गांधी को चिकित्सा अधिकारी एवं एएसआई थाना बेलगढ़ा रामदयाल सिंह परिहार को इस मतदान केन्द्र के पुलिस अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. साथ ही भितरवार के अनुविभागीय दण्डाधिकारी व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी मतदान के दौरान सम्पूर्ण कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी देखेंगे. जनपद पंचायत भितरवार के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पलायछा के सभी मतदान केन्द्रों पर एक दिन पूर्व से मतदान दलों के ठहरने, भोजन, पानी, प्रकाश एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.
(Udaipur Kiran) तोमर