‘भाबीजी घर पर हैं 2.0’ के जरिए शिल्पा शिंदे ने करीब एक दशक बाद टेलीविजन की दुनिया में वापसी की है। उनके कमबैक से फैंस उत्साहित हैं और सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच शिल्पा के कुछ इंटरव्यू बयान विवाद का कारण बन गए हैं। खासतौर पर जिस अंदाज में उन्होंने शुभांगी अत्रे को लेकर अपनी बात रखी, उससे कई कलाकार असहज नजर आ रहे हैं। हाल ही में शिल्पा ने यह कहकर सुर्खियां बटोरीं कि ‘भाभीजी’ का किरदार असल में हमेशा से उन्हीं का रहा है।
शुभांगी अत्रे से तुलना पर शिल्पा का यह रुख कई लोगों को नागवार गुजरा। पहले सौरभ जैन ने प्रतिक्रिया दी और अब फलक नाज ने भी खुलकर नाराजगी जताई है। IANS को दिए एक इंटरव्यू में शिल्पा शिंदे ने इस तुलना पर कहा था कि उन्हें इसमें कोई मुकाबला नजर नहीं आता। उनके मुताबिक यह ओवरकॉन्फिडेंस नहीं, बल्कि उनकी मेहनत का नतीजा है। शिल्पा ने कहा था कि वे ही हमेशा से ‘भाभीजी’ रही हैं और 10 साल बाद भी वही पहचान बरकरार है। उन्होंने इंडस्ट्री को ‘व्हाइट कॉलर माफिया’ बताते हुए यह भी कहा कि उन्होंने अपनी जगह खुद बनाई है, इसलिए न तो वे किसी से तुलना करती हैं और न ही कोई उनसे तुलना कर सकता है।
View this post on InstagramA post shared by TCX.official (@tellychakkar)