मन की बात देश की उपलब्धियों पर गर्व करने का अवसर- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
Udaipur Kiran Hindi December 28, 2025 08:44 PM

जयपुर, 28 दिसम्बर(Udaipur Kiran) .. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने sunday को ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 129वीं कड़ी में देशवासियों को संबोधित किया. वर्ष 2025 में इस कार्यक्रम की यह अंतिम कड़ी थी. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में वर्ष 2025 में देश को विभिन्न क्षेत्रों में मिली उपलब्धियों और सफलताओं का जिक्र करते हुए उम्मीद जताई कि वर्ष 2026 विकसित भारत के संकल्प की सिद्धी में महत्वपूर्ण पड़ाव साबित होगा. Chief Minister भजनलाल शर्मा ने Chief Minister निवास पर आमजन के साथ मन की बात कार्यक्रम को सुना.

Chief Minister भजनलाल शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2025 में Rajasthan सहित सम्पूर्ण देश ने विभिन्न क्षेत्रों में सफलता के नए आयाम स्थापित किए हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से देश की प्रगति का सफर हमसे साझा करते हैं. यह कार्यक्रम देश की उपलब्धियों पर गर्व करने का अवसर है, जो हमें निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है. इस दौरान विधायक डॉ. गोपाल शर्मा, पूर्व विधायक रामलाल शर्मा सहित विभिन्न जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे.

—————

(Udaipur Kiran) / अखिल

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.