Rajesh Khanna Birth Anniversary: जब शुरू हुआ राजेश खन्ना का बुरा टाइम, एक के बाद एक दीं 7 FLOP फिल्में
TV9 Bharatvarsh December 29, 2025 11:42 AM

Rajesh Khanna Birth Anniversary: ये अक्सर ही सुना जाता है कि राजेश खन्ना ने जो स्टारडम देखा था वो न उनसे पहले किसी और स्टार को नसीब हुआ और न ही उनके बाद कभी किसी कलाकार ने ऐसा स्टारडम देखा. राजेश खन्ना स्टार्स के स्टार थे. उन्हें बॉलीवुड का पहला सुपरस्टार कहा जाता था. क्योंकि उन्होंने फिल्मी दुनिया में ऐसा मुकाम हासिल किया था. ‘काका’ के नाम से भी मशहूर हुए राजेश खन्ना की आज 83वीं बर्थ एनिवर्सरी है. इस मौके पर हम आपको उनकी बैक टू बैक फ्लॉप हुईं 7 फिल्मों के बारे में बता रहे हैं.

राजेश खन्ना का जन्म 29 दिसंबर 1942 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था. उनका असली नाम जतिन खन्ना था. बाद में अभिनेता ने अपना नाम बदल लिया था. राजेश खन्ना सिर्फ 28 साल की छोटी उम्र में सुपरस्टार बन गए थे. 1966 में उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया था. 1969 से लेकर 1972 तक उन्होंने लगातार 17 हिट फिल्में दी थीं और वो सुपरस्टार बन गए थे. हालांकि इसके बाद उन्होंने जल्द ही बुरा दौर भी देखा था और उस वक्त काका की एक के बाद एक 7 फिल्में फ्लॉप हो गई थीं.

राजेश खन्ना की बैक टू बैक 7 FLOP फिल्में

1975 तक राजेश खन्ना ने अपने करियर का सबसे बेहतरीन दौर देखा था. हालांकि इसके बाद धीरे-धीरे उनका करियर ढलान पर चला गया. उनकी जो सात फिल्में लगातार फ्लॉप हुई थीं उसकी शुरुआत फिल्म ‘महबूबा’ से हुई थी. ये पिक्चर साल 1976 में रिलीज हुई थी.

इसके बाद उनकी बंडल बाज, अनुरोध, त्याग, छैला बाबू, कर्म और चलता पुर्जा जैसी फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थीं. एक के बाद एक फिल्में फ्लॉप होने से राजेश खन्ना बुरी तरह टूट गए थे. फिर कभी वो बड़े पर्दे पर पहले जैसी वापसी नहीं कर सके. बाद में भी उनकी कई फिल्मों को सफलता मिली, लेकिन पहले वाली चमक-दमक दोबारा देखने को नहीं मिली.

ये भी पढ़ें: ये है राजेश खन्ना की आखिरी फिल्म, निधन के 2 साल बाद हुई थी रिलीज

69 साल की उम्र में छोड़ी दुनिया

राजेश खन्ना ने अपने करियर में आनंद, हाथी मेरे साथी, कटी पतंग, अराधना, स्वर्ग, कुदरत, सफर, नमक हराम, अमर प्रेम, दो रास्ते सहित कई बेहतरीन फिल्में दी थीं. दिग्गज एक्टर का 18 जुलाई 2012 को निधन हो गया था. उन्होंने 69 साल की उम्र में आखिरी सांस ली थी.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.