भोपाल में मानस भवन के पीछे की बस्ती की शिफ्टिंग टली, कांग्रेस के प्रदर्शन के बाद कार्यवाही स्थगित
Udaipur Kiran Hindi December 30, 2025 01:43 AM

प्रशासन ने दिया पुलिस बल की कमी का हवाला

भोपाल, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh की राजधानी भाेपाल के पॉलिटेक्निक चौराहा स्थित मानस भवन के पीछे बसे 27 झुग्गी परिवारों की शिफ्टिंग टाल दी गई है. Monday सुबह इन परिवारों को हटाया जाना था. प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर रखी थी, लेकिन कांग्रेस के विरोध के बाद कार्यवाही स्थगित कर दी गई. वहीं एसडीएम ने कार्यवाही स्थगित हाेने के पीछे पुलिस बल की कमी हाेने का हवाला दिया है.

एसडीएम दीपक पांडे ने कहा कि पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध नहीं होने के कारण कार्यवाही स्थगित की है. ये जल्द ही की जाएगी. जिला प्रशासन परिवारों को मालीखेड़ी में शिफ्ट करेगा. चार दिन पहले, 25 दिसंबर को संबंधित परिवारों को बेदखली के आदेश जारी किए गए थे. बता दें कि 70 साल पुरानी इस बस्ती के परिवारों को भौंरी, कलखेड़ा, और मालीखेड़ी में बने आवासों में शिफ्ट किया जाएगा. लोगों को निशुल्क यानी बिना राशि लिए आवास उपलब्ध कराए जाएंगे. आवास की राशि 2 लाख रुपए प्रति परिवार मानस भवन प्रबंधन उठाएगा. मालीखेड़ी को लेकर राशि भी नगर निगम को जमा करवा दी गई है. इस मुद्दे पर कांग्रेस भी मैदान में उतर गई हैं. sunday को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी बस्ती में पहुंचे और उन्हें कार्रवाई का विरोध जताया था. जीतू पटवारी ने साफ कहा था कि कलेक्टर को बता देना, अगर एक ईंट भी हटाई गई तो मैं खुद यहां खड़ा मिलूंगा. पूरी कांग्रेस पार्टी आपके सामने होगी. 40 किलोमीटर दूर घर देकर समस्या हल नहीं होती. यहां 27 से अधिक आदिवासी और कुछ गैर-आदिवासी परिवार रहते हैं. शासन ने इससे पहले 25 अगस्त को नोटिस जारी किया और कहा गया कि सात दिन में जगह खाली करें. यहां 27 परिवारों के 200 से ज्यादा लोग रहते हैं. दीवाली के दौरान शिफ्टिंग का विरोध भी हुआ था.

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.