चलती कार में दुष्कर्म में आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा
Udaipur Kiran Hindi December 30, 2025 02:44 AM

उदयपुर, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) . उदयपुर शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में दर्ज चलती कार में दुष्कर्म के चर्चित मामले में पुलिस रिमांड की अवधि पूरी होने के बाद तीनों आरोपियों जीकेएम आईटी कंपनी के सीईओ जितेश प्रकाश सिसोदिया, महिला एग्जीक्यूटिव हैड शिल्पा सिरोही और उसके पति गौरव सिरोही को न्यायालय ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. तीनों आरोपी 29 दिसंबर तक सुखेर थाना पुलिस के रिमांड पर थे.

अनुसंधान अधिकारी माधुरी वर्मा द्वारा रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से गहन पूछताछ की गई. पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को लेकर जांच जारी है. पुलिस के अनुसार यह घटना 20 दिसंबर की रात की है. निजी कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि शोभागपुरा स्थित एक होटल में कंपनी के सीईओ की बर्थडे व न्यू ईयर पार्टी आयोजित की गई थी. पार्टी में कंपनी से जुड़े कई लोग मौजूद थे और देर रात तक कार्यक्रम चला. इस दौरान शराब का सेवन भी हुआ. पीड़िता के अनुसार देर रात उसकी तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद उसे घर छोड़ने की बात कही गई. आरोप है कि पार्टी समाप्त होने के बाद पीड़िता को महिला एग्जीक्यूटिव हैड की कार में बैठाया गया, जिसमें सीईओ और महिला एग्जीक्यूटिव हैड का पति भी मौजूद था. रास्ते में कथित तौर पर पीड़िता को कोई नशीला पदार्थ दिया गया, जिससे वह बेहोश हो गई. इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया गया.

—————

(Udaipur Kiran) / सुनीता

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.