Joke 1:
लड़का- तू whatsappपर है क्या ???
लड़की- नहीं मैं तो मेरे घर हूँ ।
लड़का – मेरा मतूलब है, whatsapp
यूज करती है क्या ?
लड़की – नही मैं तो गोरी होने के लिए
क्रीम यूज करती हूँ!!
लड़का – अरे पगली!!! whatsapp
चलाती है क्या ???
लड़की- नहीं पगले! मेरे पास साईकिल
है वहीं चलाती हूं।
लड़का – मेरी मां! whatsapp चलाना
आता है क्या ?
लड़की- तू चला लेना! मैं पीछे बैठ
जाऊँगी?
Joke 2:
पहला दोस्त:
यार, मेरी बीवी गुस्सा बहुत करती है !
दूसरा दोस्त:
मेरी भी पहले करती थी, अब नहीं करती।
पहला दोस्त: तुमने क्या इलाज किया ?
दूसरा दोस्त:
एक दिन गुस्से में थी, मैंने कह दिया कि
बुढ़ापे में गुस्सा आ ही जाता है!
बस वो दिन है और आज का दिन,
तेज आवाज़ में भी बात नहीं करती!

Joke 3:
GF: बेबी?
BF: या डिअर
GF: तुम हमेशा से मेरे साथ थे, जब मेरा वो
भयानक एक्सीडेंट हुआ तब भी,
जब मेरे पाचवे सेमेस्टर में 3 सब्जेक्ट में जीरो
आए थे तब भी,
जब मुझे किडनी में पथरी हुई थी तब भी,
और जब मुझे पापा ने गुस्से में घर से निकाल
दिया था तब भी
BF: Aaawww love you baby 3k
हमेशा तुम्हारे साथ रहूँगा
GF: अरे नई रे मेरे को लग रहा है की शायद तू
ही पनोती है!
Joke 4:
मालिक ने नौकर से कहा मच्छर मार
दो बहुत हो गए हैं…।
नौकर आलस में पड़ा रहा…।
थोड़ी देर बाद भी मच्छर गुनगुना रहे थे.।
मालिक ने फिर नौकर से कहा मच्छर
मारे नहीं क्या …?
नौकर ने मालिक से कहा
मच्छर तो कब के मार दिये,
ये तो उनके विधवा पत्नियों के रोने
की आवाज है।
Joke 5:
एक भैंस जंगल में घबराई हुई
भागी जा रही थी,
एक चूहे ने पूछा क्या हुआ बहन,
कहां भागी जा रही हो
भैंस– जंगल में हाथी को
पकड़ने पुलिस आई हुई है
चूहा–तो तुम क्यों भाग रही हो,तुम
तो हाथी नहीं हो
भैंस– ये इंडिया है मियां,पकड़े गए
तो 20 साल ये साबित करने में लग
जायेंगे,कि मैं हाथी नहीं भैंस हूं..
हट तेरी की
ये सुनकर चूहा भी भागने लगा