(अपडेट) संघीय ढाचें के प्रबल समर्थक थे अटल बिहारी वाजपेयी: डॉ नीलकंठ तिवारी
Udaipur Kiran Hindi December 31, 2025 08:42 AM

—अटल स्मृति सम्मेलन – विचार से संकल्प तक कार्यक्रम में वक्ताओं ने स्मृतियों को किया साझा

वाराणसी,30 दिसंबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के वाराणसी जनपद के शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में स्थित Indian जनता पार्टी (भाजपा)के नीचीबाग कार्यालय में मंगलवार शाम अटल स्मृति सम्मेलन का आयोजन किया गया. पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल Biharी वाजपेयी के शताब्दी जयंती वर्ष में हुए सम्मेलन में प्रदेश के पूर्व मंत्री और वाराणसी शहर दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने अटल जी के जीवन दर्शन का उल्लेख किया.

उन्होंने कहा कि अटल जी की स्मृति आज भी राष्ट्र के प्रति काम करने की प्रेरणा देता है. भारत रत्न अटल Biharी वाजपेयी की स्मृतियां केवल अतीत नहीं, बल्कि आज के भारत के लिए दिशा और प्रेरणा हैं. उनका सम्पूर्ण जीवन राष्ट्रसेवा, लोकतंत्र और मानवीय मूल्यों का जीवंत उदाहरण रहा है. डॉ नीलकंठ तिवारी ने कहा कि अटल जी ने अपने कार्यकाल में नेशनल हाइवे पर बहुत काम किया. अटल जी दूरदर्शी नजर रखते थे. लोकतंत्र को सशक्त करने का संकल्प सदैव उनके मन में रहा है. उनके विचार आज भी कार्यकाताओं के लिए प्रासंगिक हैं.

सम्मेलन में वीर बाल दिवस का जिक्र कर विधायक ने सिखों के दसवें गुरु गुरु गोबिंद सिंह के छोटे साहिबजादों- जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के अद्वितीय बलिदान को याद किया. उन्होंने बताया कि गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों ने बहुत कम उम्र में धर्म, सच्चाई और मानवता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे. उनका साहस आज भी देश को प्रेरणा देता है. सम्मेलन में वाराणसी नगर निगम के उपसभापति नरसिंह दास ने अपने विचारों को रखा.

कार्यक्रम का संचालन दक्षिणी विधानसभा के प्रभारी एवं महानगर उपाध्यक्ष डा. आलोक श्रीवास्तव ने किया. इस अवसर पर पार्टी के महानगर उपाध्यक्ष आत्मा विश्ववेश्वर, अशोक यादव, महामंत्री राहुल सिंह, मंत्री हरि केशरी, दिलीप साहनी, नीरज जायसवाल, मंडल अध्यक्ष राजीव सिंह, तारकेश्वर नाथ गुप्ता, बबलू सेठ, निवर्तमान मंडल अध्यक्ष गोपाल जी गुप्ता, संदीप चौरसिया , नलिन नयन मिश्र आदि भी मौजूद रहे.

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.