राजगीर से लेकर गंगा घाट तक…पटना वाले 1 दिन की शॉर्ट ट्रिप में यहां मनाएं न्यू ईयर, दिन बनेगा यादगार
TV9 Bharatvarsh December 31, 2025 01:42 PM

न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए लोग पार्टी करने से लेकर ट्रिप पर जाने तक जैसी प्लानिंग करते हैं, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि लंबी छुट्टियां नहीं मिलती हैं, लेकिन नए साल के पहले दिन को खास बनाने के लिए लंबी छुट्टी की जरूरत नहीं होती है.बस थोड़ा सा दिमाग और एफर्ट लगाना है. अगर आपकी ट्रिप समय की कमी की वजह से प्लान न हो पाए तो अपने ही शहर की कुछ जगहों को एक्सप्लोर करना चाहिए जहां आप अब तक नहीं जा पाएं हैं. ऐसे में अगर आप पटना में हैं तो बात ही क्या है. शहर के अंदर और आसपास ऐसी कई खूबसूरत जगहें हैं जहां जाकर न सिर्फ सुकून मिलेगा, बल्कि आप जमकर एंजॉय कर सकते हैं. तो चलिए देख लेते हैं कि 1 दिन में ही न्यू ईयर पर आप पटना में कहां जा सकते हैं.

पटना में कई खूबसूरत जगहें हैं जहां पर न सिर्फ हरियाली है, बल्कि फैमिली के साथ एंजॉय भी किया जा सकता है और नए साल के पहले दिन को यादगार बनाया जा सकता है. पटना एक ऐसी सिटी है जहां पर हर मूड वाले इंसान के लिए कुछ न कुछ मिल ही जाएगा. तो चलिए न्यू ईयर पर शॉर्ट ट्रिप में जान लें पटना की कौन सी जगहें एक्सप्लोर कर सकते हैं.

राजगीर में ग्लास ब्रिज

राजगीर घूमने के लिए बेहतरीन जगह की बात करें तो आपको ग्लास ब्रिज देखने जाना चाहिए. इसके अलावा यहां विश्व शांति स्तूप, रोपवे, गर्म पानी के कुंड और विनायक पर्वत जैसे अट्रैक्टिव प्लेस हैं जहां आप विजिट कर सकते हैं. राजगीर में हरियाली और पहाड़ियों के बीच शांति से सैर करना आपके लिए कमाल का एक्सपीरयंस रहने वाला है.

तख्त श्री हरमंदिर साहिब (पटना साहिब)

अगर आप पटना के हैं और न्यू ईयर को आध्यात्मिक पॉजिटिविटी के साथ शुरू करना चाहते हैं तो आपको पटना साहिब जाना चाहिए.जिसे तख्त श्री हरमंदिर साहिब के नाम से भी जानते हैं. इस जगह को गुरु गोबिंद सिंह जी की जन्मस्थली के रूप में जाना जाता है. यहां आकर आपके मन को भीतर से बेहद शांति और सुकून महसूस होगा.

View this post on Instagram

A post shared by Patna – The City Of Flyovers (@cityofflyovers)

बुद्ध स्मृति पार्क

पटना के रहने वाले हैं तो इस शहर के बीचों-बीच स्थित बुद्ध स्मृति पार्क जा सकते हैं. ये जगह फैमिली और पार्टनर के साथ न्यू ईयर को सेलिब्रेट करने के लिए बढ़िया जगह है. पार्क में शांति के साथ ही हरियाली है, इसलिए आप न्यू ईयर को बिना शोर-शराबे के अपनों के साथ यहां क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं. शाम के समय यहां की लाइटिंग और फव्वारे कमाल के लगते हैं.

संजय गांधी बायलॉजिकल पार्क (पटना जू)

नए साल पर आप अपनी फैमिली और बच्चों के साथ पटना जू जा सकते हैं जिसे संजय गांधी बायलॉजिकल पार्क के नाम से भी जानते हैं. यहां पर अलग-अलग तरह के वन्य जीवों के साथ ही , हरियाली देखने को मिलेगी और झील भी है. एक दिन की आउटिंग यह जगह बेहतरीन है.

View this post on Instagram

A post shared by Kadiri Raghu Vamsi | Award-Winning Entrepreneur & NGO Founder 🌍 (@raghu4change)

गंगा घाट (काली घाट/गांधी घाट)

नए साल के पहले दिन को आप सुकून और शांति के साथ बिताना चाहते हैं तो गंगा घाट जाना आपके लिए सबसे बेस्ट जगहों में से एक रहेगा. गंगा घाट पटना की आत्मा माना जाता है.यहां पर सुबह की आरती से लेकर शाम की रोशनी आपको पॉजिटिविटी से भर देगी और शुद्ध हवा मन को सुकून पहुंचाती है. यहां पर बैठकर गंगा को निहारना भागदौड़ भरी जिंदगी में ब्रेक देने का काम करेगा.

ये भी पढ़ें: Happy New Year 2026 Shayari in Hindi: चम्मच में चम्मच, चम्मच में जीरान्यू ईयर की इन शायरियों से आ जाएगा बचपन याद

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.