भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर हर कोई दंग है। शहर के कोलार इलाके में पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है जिसकी करतूतें सामान्य चोरी से बिल्कुल अलग और चौंकाने वाली हैं। यह आरोपी केवल महिलाओं के अंडरगारमेंट्स की चोरी करता था, लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि वह इन्हें चुराकर बेचता नहीं था, बल्कि खुद पहनकर घूमता था। पुलिस जब आरोपी के घर दबिश देने पहुँची, तो वहां का नजारा देखकर खुद पुलिसकर्मी भी सन्न रह गए। आरोपी उस वक्त चोरी किए हुए कपड़े पहनकर ही सो रहा था।
एक छोटी सी गलती और पकड़ा गया ‘अंडरगारमेंट्स चोर’इस सनसनीखेज मामले का खुलासा तब हुआ जब आरोपी ने मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात को अमरनाथ कॉलोनी में एक डेयरी संचालक के घर को निशाना बनाया। रात के करीब 12:30 बजे डेयरी संचालक को अपनी बालकनी में किसी की परछाई दिखाई दी। जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोलकर चोर को ललकारा, आरोपी घबरा गया और चोरी किए हुए कपड़े लेकर भागने लगा। इसी आपाधापी में आरोपी की जेब से उसका ‘श्रमिक कार्ड’ वहीं गिर गया। कार्ड पर उसका नाम ‘दीपेश’ लिखा था। इसी सुराग के आधार पर पुलिस ने तफ्तीश शुरू की और दोपहर होते-होते उसे धर दबोचा।
एक ही रात में दो घरों में लगाई सेंधजांच में सामने आया है कि दीपेश ने केवल एक नहीं, बल्कि उस रात दो घरों में चोरी की थी। डेयरी संचालक के घर पहुँचने से पहले उसने मंदाकिनी कॉलोनी में भी एक घर को निशाना बनाया था और वहां से भी महिलाओं के कपड़े चुराए थे। भागते समय उसके पास से कुछ कपड़े गिर गए थे, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है। सोशल मीडिया पर पकड़े जाने के समय का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी साफ तौर पर चोरी के कपड़े पहने हुए नजर आ रहा है।
क्या कहते हैं मानसिक रोग विशेषज्ञ?इस अजीबोगरीब मामले ने मनोवैज्ञानिकों को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है। क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट के अनुसार, यह व्यवहार ‘फेटिशिज्म’ (Fetishism) और ‘वैंडलिज्म’ जैसी गंभीर मनोविकृति का हिस्सा हो सकता है। जानकारों का कहना है कि ऐसे व्यक्ति के मन में महिलाओं के प्रति गहरा आक्रोश या कोई दबी हुई नकारात्मक भावना हो सकती है। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि अगर ऐसी मानसिक स्थिति का समय पर इलाज न किया जाए, तो यह भविष्य में और भी गंभीर अपराधों का रूप ले सकती है। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है।