फोकट की बात मत करो इंदौर दूषित पानी कांड में मीडिया पर भड़के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, कांग्रेस ने की इस्तीफे की मांग
TV9 Bharatvarsh January 01, 2026 01:42 PM

देश का सबसे साफ शहर इंदौर इन दिनों अलग ही वजह से सुर्खियों में बना हुआ है. यहां के भागीरथपुरा क्षेत्र में बीते दिनों दूषित पानी पीने के कारण 7 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 100 से ज्यादा लोग अभी भी अस्पताल में इलाज हो रहा है. इन सब घटनाओं पर जब प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से सवाल किया गया तो वे विफर पड़े. आलम यह रहा कि उन्होंने मीडिया से आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग किया. हालांकि मामला बढ़ता देख उन्होंने सोशल मीडिया पर माफी भी मांग ली है. दूसरी तरफ कांग्रेस ने घटना पर कड़ा रुख अपनाते हुए मंत्री के इस्तीफे की मांग की है.

भागीरथपुरा, विजयवर्गीय के विधानसभा क्षेत्र ‘इंदौर-1’ में आता है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने के कारण डायरिया के प्रकोप से अब तक 7 लोगों की मौत हुई है, जबकि 100 से ज्यादा मरीजों को अस्पतालों में भर्ती किया गया है.

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र के दूषित पेयजल कांड को लेकर मीडिया के सवालों पर बुधवार रात अचानक आपा खो दिया. इस दौरान उन्होंने शब्दों की मर्यादा लांघते हुए कैमरों के सामने आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया.

दूषित पानी वाले मामले पर क्या बोल गए विजयवर्गीय

दूषित पेयजल कांड को लेकर मीडिया से बातचीत के दौरान विजयवर्गीय ने कुछ देर तक संयत होकर सवालों के जवाब दिए. हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि भागीरथपुरा क्षेत्र के कई मरीजों को निजी अस्पतालों को चुकाए गए बिल का भुगतान नहीं मिला है. इस इलाके के नागरिकों के लिए पीने के पानी की ठीक व्यवस्था नहीं की गई है, तो वह अचानक बिफर गए.

BJP नेता ने मीडिया के कैमरों के सामने इस सवाल पर आपा खोते हुए कहा, छोड़ो यार, तुम फोकट (फालतू) प्रश्न मत पूछो. इस बात पर सवाल करने वाले एक संवाददाता और विजयवर्गीय के बीच बहस हो गई. जिसके बाद मंत्री ने आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया.

विरोध के बाद मांगी माफी

विजयवर्गीय के इस व्यवहार का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो है. लोग तरह-तरह के सवाल विजयवर्गीय से पूछ रहे हैं. कांग्रेस ने भी विजयवर्गीय पर हमला बोला है. यही वजह है कि विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी है.

उन्होंने सोशल मीडिया पर जारी बयान में कहा, मैं और मेरी टीम पिछले दो दिनों से बिना सोए प्रभावित क्षेत्र में लगातार स्थिति सुधारने में जुटी हुई है. दूषित पानी से मेरे लोग पीड़ित हैं और कुछ हमें छोड़कर चले गए. इस गहरे दु:ख की अवस्था में मीडिया के एक प्रश्न पर मेरे शब्द गलत निकल गए. इसके लिए मैं खेद प्रकट करता हूं, लेकिन जब तक मेरे लोग पूरी तरह सुरक्षित और स्वस्थ नहीं हो जाते, मैं शांत नहीं बैठूंगा.

कांग्रेस ने की इस्तीफे की मांग

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने विजयवर्गीय के विवादास्पद वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कहा, इंदौर में जहरीला पानी पीने से मौतों की संख्या आठ से बढ़कर 10 हो गई है. लेकिन, BJP नेताओं की बदतमीजी, बेशर्मी और अहंकार जस का तस बना हुआ है.

इंदौर में ज़हरीला पानी पीने से मौतों की संख्या 8 से बढ़कर 10 हो गई है, लेकिन भाजपा नेताओं की बदतमीज़ी, बेशर्मी और अहंकार जस का तस बना हुआ है।

और इस जहरीले पानी की ज़िम्मेदारी पर सवाल किया जाए तो मंत्री जी पत्रकार पर अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं।@drmohanyadav51 जी यह क्या pic.twitter.com/xKapNXEeac

— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari)

आगे कहा कि इस जहरीले पानी की जिम्मेदारी पर सवाल किया जाए, तो मंत्री जी पत्रकार के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. पटवारी ने सूबे के मुख्यमंत्री मोहन यादव से मांग की कि उन्हें विजयवर्गीय से नैतिकता के आधार पर तत्काल इस्तीफा लेना चाहिए.

© Copyright @2026 LIDEA. All Rights Reserved.