Agastya Nanda Education: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन के नाती और श्वेता बच्चन नंदा के बेटे अगस्त्य नंदा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म इक्कीस को लेकर सुर्खियों में हैं. स्टार किड होने के बावजूद अगस्त्य ने अपनी पहचान सिर्फ फैमिली बैकग्राउंड से नहीं, बल्कि मेहनत के दम पर बनाने की कोशिश की है. आइए जानते हैं कि अगस्त्य नंदा ने कहां से पढ़ाई की और उनका करियर अब किस दिशा में आगे बढ़ रहा है.
मुंबई से लंदन तक अगस्त्य नंदा की पढ़ाईअगस्त्य नंदा की शुरुआती पढ़ाई मुंबई में हुई, उन्होंने मुंबई के जाने-माने बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से अपनी प्राइमरी पढ़ाई पूरी की. यह स्कूल कई मशहूर सेलेब्रिटी किड्स की पढ़ाई के लिए जाना जाता है. यहीं से अगस्त्य की शिक्षा की मजबूत नींव पड़ी. स्कूल के दिनों से ही वो पढ़ाई के साथ-साथ क्रिएटिव गतिविधियों में भी आगे रहते थे.
प्राइमरी एजुकेशन के बाद अगस्त्य आगे की पढ़ाई के लिए विदेश चले गए, उन्होंने लंदन के प्रतिष्ठित सेवनओक्स स्कूल में एडमिशन लिया, जहां से उन्होंने अपनी सेकेंडरी एजुकेशन पूरी की. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी दौरान उन्होंने ग्रेजुएशन भी कंप्लीट कर लिया था. विदेश में पढ़ाई करने से अगस्त्य को अलग-अलग कल्चर और आर्ट फॉर्म्स को समझने का मौका मिला, जिसका असर उनकी सोच पर साफ नजर आता है.
पढ़ाई के साथ क्रिएटिव फील्ड में दिलचस्पीअगस्त्य नंदा का झुकाव शुरू से ही क्रिएटिव फील्ड की ओर रहा है, उन्हें सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, बल्कि राइटिंग, डायरेक्शन और म्यूजिक में भी खास दिलचस्पी है. वो पढ़ाई में अच्छे रहे हैं, लेकिन अपनी क्रिएटिविटी को एक्सप्लोर करना उन्हें ज्यादा पसंद है. अगस्त्य ने शॉर्ट फिल्म लिखी है, उसे डायरेक्ट भी किया है और उसके लिए म्यूजिक भी खुद ही दिया था. इससे साफ है कि वो खुद को सिर्फ एक एक्टर तक सीमित नहीं रखना चाहते.
फिल्मों में एंट्री और इक्कीस का खास रोलफिल्मी करियर की बात करें तो अगस्त्य नंदा ने आर्चीज फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने लीड रोल निभाया. अब वो अपनी अपकमिंग फिल्म इक्कीस में सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल का किरदार निभा रहे हैं. इस फिल्म में दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र उनके पिता की भूमिका में नजर आएंगे और यह धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म मानी जा रही है. यह फिल्म 1 जनवरी 2026 को रिलीज होगी. इसी फिल्म से अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया भी बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं.
ये भी पढ़ें-कौन हैं प्रोफेसर सुरहुद श्रीकांत मोरे? जिनको कॉस्मॉलॉजी और एस्ट्रोफिजिक्स में योगदान के लिए मिला नेशनल साइंस अवॉर्ड