स्विट्जरलैंड के बार में ब्लास्ट, कई लोगों के मारे जाने की खबर; नए साल का मनाया जा रहा था जश्न
TV9 Bharatvarsh January 01, 2026 04:42 PM

एक तरफ जहां पूरी दुनिया नए साल का जश्न मना रही है. वहीं दूसरी तरफ स्विट्जरलैंड से विस्फोट की बड़ी खबर सामने आ रही है. स्विट्जरलैंड के क्रांस मोंटाना शहर में गुरुवार तड़के सुबह एक धमाका हुआ. इस धमाके में कई लोगों के मारे जाने की खबर है. इसके साथ ही कई लोग घायल भी हुए हैं.

मौके पर पुलिस के साथ–साथ कई एंबुलेंस भी मौजूद हैं. विस्फोट किस वजह से हुआ, यह अभी साफ नहीं है.घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. पुलिस ने सुरक्षा कारणों के कारण पूरे इलाके को घेर लिया है. शुरुआती जानकारी के अनुसार इस धमाके में कई लोग मारे गए हैं. हालांकि अब तक मौत का कोई सही आंकड़ा सामने नहीं आ सका है.

धमाके के तुरंत बाद ही मौके पर पुलिस और इमरजेंसी टीमें मौजूद हैं. फिलहाल राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है. इस धमाके को लेकर पुलिस का कहना कि हम जांच कर हैं. ब्लास्ट में घायल हुए लोगों में कुछ की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. एहतियात के तौर पर विस्फोट वाली जगह और उसके आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है.

धमाके को लेकर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह सुबह करीब 1:30 बजे (0030GMT)ले कॉन्स्टेलेशन नाम के एक बार में हुआ. यह बार पर्यटकों के बीच खास फेमस है.यही वजह है कि यही वजह है कि यहांहमेशाहीबड़ीसंख्यामेंलोगमौजूदरहतेहैं.लोगनएसालकाजश्नमनारहेथे.उसी समय धमाका हुआ.

© Copyright @2026 LIDEA. All Rights Reserved.