हुनर सड़कों पर तमाशा करता है और किस्मत महलों पर राज करती है – वायरल स्ट्रीट सिंगर की आवाज ने इंटरनेट पर जीता करोड़ों का दिल
Samachar Nama Hindi January 03, 2026 07:42 AM

सोशल मीडिया की दुनिया में कब और किसका सितारा चमक जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। इन दिनों एक साधारण‑सा दिखने वाला स्ट्रीट सिंगर इंटरनेट पर वायरल हो गया है। उसका वीडियो करोड़ों लोगों तक पहुंच चुका है और लोग उसकी मखमली आवाज़ और दिल छू लेने वाले प्रदर्शन की तारीफ कर रहे हैं।

वीडियो में यह शख्स शहर की सड़क पर अपनी आवाज़ का जादू बिखेरते हुए दिखाई दे रहा है। उसके गाए गीतों में वह उतनी ही भावनाएँ हैं, जितनी किसी पेशेवर कलाकार के स्टेज पर होती हैं। सोशल मीडिया यूज़र्स का कहना है कि उसका टैलेंट इतना प्रभावशाली है कि कई प्रोफेशनल सिंगर्स भी उसकी आवाज़ के आगे फीकी लगने लगी।

11

View this post on Instagram

A post shared by AapkaRajasthan (@aapkarajasthan)