Paush Purnima 2026: पौष पूर्णिमा आज, यहां जानें शुभ मुहूर्त से लेकर पूजा विधि तक सबकुछ
TV9 Bharatvarsh January 03, 2026 10:42 AM

Purnima 2026: हिंदू पंचांग के अनुसार पौष पूर्णिमा का पावन पर्व 3 जनवरी 2026 यानी आज श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जा रहा है. इस शुभ तिथि का प्रारंभ 2 जनवरी 2026 शुक्रवार को शाम 06 बजकर 53 मिनट पर हुआ और इसका समापन 3 जनवरी 2026 शनिवार को दोपहर 03 बजकर 32 मिनट पर होगा. पौष पूर्णिमा से माघ मास के पुण्यकाल की शुरुआत मानी जाती है इसलिए इस दिन स्नान, दान, ध्यान और भगवान विष्णु की पूजा का विशेष धार्मिक महत्व बताया गया है.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पौष पूर्णिमा के दिन पवित्र नदियों में स्नान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है और पूर्व में किए गए पापों का क्षय होता है. यह तिथि विशेष रूप से विष्णु भगवान को समर्पित मानी जाती है. इस दिन विधिपूर्वक विष्णु भगवान की पूजा-अर्चना करने से जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का वास होता है. साथ ही माघ मास के आरंभ के कारण इस दिन का स्नान पूरे माघ स्नान का फल प्रदान करने वाला माना जाता है.

पौष पूर्णिमा पर स्नान और ध्यान का महत्व

पौष पूर्णिमा से आरंभ होने वाला माघ स्नान सनातन परंपरा में विशेष स्थान रखता है. मान्यता के अनुसार ब्रह्म मुहूर्त में संगम या किसी पवित्र नदी में स्नान कर सूर्य को अर्घ्य देना अत्यंत फलदायी होता है. स्नान के के बाद ध्यान, जप और साधना करने से मन की चंचलता शांत होती है और आत्मिक शुद्धि प्राप्त होती है. साधु-संत इस काल को आत्मसाधना के लिए श्रेष्ठ मानते है.

पौष पूर्णिमा पर स्नान-दान के लिए शुभ मुहूर्त
  • ब्रह्म मुहूर्त: सुबह 05:13 से 06:01 बजे तक
  • अभिजीत मुहूर्त: दोपहर 11:44 से 12:26 बजे तक
  • अमृत काल: प्रातः 08:16 बजे से प्रातः 09:58 बजे तक
पूजा-पाठ और दान का विधान

पौष पूर्णिमा के दिन स्नान के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण कर विष्णु भगवान की पूजा करनी चाहिए. पीले पुष्प, तुलसी दल, दीप और नैवेद्य अर्पित करना शुभ माना जाता है. इस दिन अन्न, वस्त्र, तिल, गुड और कंबल का दान विशेष फल देता है. जरूरतमंदों को दान देने से पुण्य में वृद्धि होती है और जीवन के कष्ट दूर होते है.

ये भी पढ़ें- 3 या 4 जनवरी, मोक्ष प्राप्ति करने का महीना माघ कब से हो रहा शुरू, श्रद्धालु क्या करें-क्या नहीं?

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. टीवी9 भारतवर्ष इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी प्रकार के सुझाव के लिएAstropatri.comपर संपर्क करें.

© Copyright @2026 LIDEA. All Rights Reserved.