मुंबई, 3 जनवरी। अभिनेता वरुण धवन की आगामी फिल्म 'बॉर्डर 2' जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस देशभक्ति पर आधारित फिल्म को लेकर वरुण ने अपनी भावनाएं साझा कीं, जिसमें उन्होंने कहा कि 'बॉर्डर 2' जैसी फिल्म युवाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
फिल्म के प्रसिद्ध गाने 'संदेशे आते हैं' के लॉन्च इवेंट में वरुण ने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा कि यह उनका बचपन का सपना था कि वह एक वर्दीधारी सैनिक का किरदार निभाएं। यह इवेंट राजस्थान के ऐतिहासिक लोंगेवाला में आयोजित किया गया था।
वरुण ने सनी देओल की सराहना करते हुए कहा, “सनी सर ने बताया कि 'हकीकत' फिल्म देखने के बाद उन्हें सेना पर फिल्म बनाने की प्रेरणा मिली। मैंने भी 'बॉर्डर' देखी और सैनिक बनने की इच्छा जागृत हुई। यह सब सनी सर की प्रेरणा से संभव हुआ।”
उन्होंने आगे कहा, "'बॉर्डर' ने बच्चों और युवाओं में देशभक्ति की भावना को जगाया और सेना के प्रति गर्व का अनुभव कराया। 'ऑपरेशन सिंदूर' जैसे अभियानों को देखकर देशवासियों का विश्वास बढ़ता है। भारत शांति और भाईचारे में विश्वास करता है, लेकिन युवाओं को यह समझाना जरूरी है कि हमारा देश कितना शक्तिशाली है।"
वरुण ने फिल्म की महत्ता पर जोर देते हुए कहा, “जब भी कोई हमारी धरती की ओर आंख उठाएगा, हम उसे करारा जवाब देंगे। 'बॉर्डर 2' एक आवश्यक फिल्म है। अगर 1971 में हम किसी अन्य देश को आजादी दिलाने के लिए लड़ सकते थे, तो अपनी आजादी के लिए भी लड़ेंगे। यही ताकत इस फिल्म में दिखाई देगी।” उन्होंने फिल्म का एक दमदार डायलॉग भी कहा, “इस बार हम बॉर्डर में घुसेंगे नहीं, हम बॉर्डर ही बदल देंगे।”
'बॉर्डर 2' का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है, और इसे जेपी दत्ता तथा निधि दत्ता ने टी-सीरीज के सहयोग से प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।