Viral Video: एयरपोर्ट फ्लाइट में गोविंदा का जबरदस्त स्वागत, फैंस ने लगाए 'हीरो नंबर 1' के नारे
Samachar Nama Hindi January 04, 2026 02:42 AM

आज भी लोगों में बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के लिए प्यार साफ दिखता है। हाल ही में उनके जन्मदिन पर एक यादगार पल सामने आया, जिससे पता चलता है कि लोग आज भी इस हीरो नंबर 1 स्टार से कितना प्यार करते हैं। 21 दिसंबर को गोविंदा इंडिगो की फ्लाइट में सफर कर रहे थे, तभी अचानक उनकी नज़र अपने साथ बैठे यात्रियों पर पड़ी। दिन को ऐसे ही बीतने देने के बजाय, यात्रियों ने वहीं प्लेन में उनका जन्मदिन मनाने का फैसला किया। उन्होंने गोविंदा को जन्मदिन की बधाई दी और उस पल को बहुत खास बना दिया। गोविंदा अपने साथी यात्रियों के इस प्यार भरे जेस्चर से बहुत खुश हुए और अपनी भावनाओं को छिपा नहीं पाए। उन्होंने हाथ जोड़कर सबका शुक्रिया अदा किया, सबको वेव किया और यात्रियों को फ्लाइंग किस भी दिए।

View this post on Instagram

A post shared by Rajat chawla (@officer_rajatchawla)