शी चिनफिंग ने आयरलैंड के प्रधानमंत्री से मुलाकात की
Samachar Nama Hindi January 06, 2026 02:43 AM

बीजिंग, 5 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने सोमवार सुबह पेइचिंग में यात्रा पर आए आयरलैंड के प्रधानमंत्री मिशेल मार्टिन के साथ मुलाकात की।

इस मौके पर शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और आयरलैंड दोनों शांति से प्रेम करते हैं, खुलेपन व सहिष्णुता पर कायम रहते हैं और आत्मनिर्भर रहते हुए प्रगति करते हैं। दोनों देशों के लोगों ने संघर्ष के जरिए राष्ट्रीय स्वतंत्रता और मुक्ति हासिल की। कई पीढ़ियों के लोगों के प्रयास में दोनों देश आधुनिकीकरण की ओर बढ़ रहे हैं। पारस्परिक सम्मान, समान व्यवहार और आपसी लाभ व समान जीत चीन-आयरलैंड संबंधों के लंबे समय तक स्थिर विकास का मूल्यवान अनुभव है। दोनों पक्षों को एक साथ इसे बढ़ावा देना होगा।

शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और आयरलैंड को व्यापक स्तरों पर और व्यापक क्षेत्रों में मित्रवत आदान-प्रदान पर कायम रहना चाहिए। दोनों देशों को संपर्क और आपसी समझ बढ़ाने से एक-दूसरे के मूल हितों और चिंता वाले मुख्य मुद्दों का ध्यान रखना होगा। इसके साथ ही दोनों देशों को आपसी राजनीतिक विश्वास मजबूत कर द्विपक्षीय संबंधों का राजनीतिक आधार मजबूत करना होगा।

शी चिनफिंग ने यह भी कहा कि अब दुनिया में उथल-पुथल हो रही है। एकतरफा और धौंस जमाने के व्यवहार अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था को गंभीर रूप से कमजोर करते हैं। चीन और आयरलैंड दोनों बहुपक्षवाद का समर्थन करते हैं और अंतर्राष्ट्रीय निष्पक्षता व न्याय की वकालत करते हैं। दोनों देशों को अंतर्राष्ट्रीय मामलों में सहयोग मजबूत करने के साथ यूएन की प्रतिष्ठा की रक्षा करनी होगी, ताकि विश्व शासन व्यवस्था ज्यादा न्यायसंगत और उचित दिशा में बढ़ सके।

वहीं, मिशेल मार्टिन ने कहा कि आयरलैंड और चीन के बीच गहरी और लंबी मित्रता है। दोनों देशों के बीच आर्थिक व व्यापारिक सहयोग और सांस्कृतिक आदान-प्रदान लगातार बढ़ रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय मामलों में चीन अनिवार्य और महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यूएन की प्रतिष्ठा की रक्षा और विश्व शांति बढ़ाने में चीन ने सक्रिय योगदान दिया। आयरलैंड चीन के साथ घनिष्ठ संपर्क कायम रखना चाहता है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

© Copyright @2026 LIDEA. All Rights Reserved.