India Vs New Zealand ODI Series: भारतीय क्रिकेट टीम साल 2026 की पहली सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी. 11 जनवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है. इस सीरीज के लिए पहले ही टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. लेकिन टीम में एक खिलाड़ी को फिटनेस संबंधी शर्त के साथ भारतीय टीम में शामिल किया गया था, लेकिन इस खिलाड़ी को अब BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) की ओर से फिट घोषित कर दिया गया है, जिसके चलते वह अब सीरीज में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है.
BCCI ने इस खिलाड़ी को दी हरी झंडीभारतीय क्रिकेट टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज और उपकप्तान श्रेयस अय्यर को बड़ी राहत मिली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) ने उन्हें पूरी तरह फिट घोषित कर दिया है, जिससे न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज में उनकी वापसी लगभग तय हो गई है. यह क्लीयरेंस निर्धारित समय से पहले मिली है, क्योंकि विजय हजारे ट्रॉफी में उनकी हालिया पारी ने मेडिकल टीम को संतुष्ट कर दिया है.
बता दें, श्रेयस पिछले साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी वनडे के दौरान फील्डिंग करते समय गंभीर चोटिल हो गए थे. कैच लेने की कोशिश में गिरने से उनकी स्प्लीन में चोट लगी, जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा और करीब तीन महीने क्रिकेट से दूर रहना पड़ा. इस चोट के बाद उन्होंने लंबा रिहैबिलिटेशन पूरा किया और हाल ही में घरेलू क्रिकेट में वापसी की. मुंबई की कप्तानी करते हुए विजय हजारे ट्रॉफी में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 53 गेंदों पर 82 रनों की आक्रामक पारी खेली, जिसके बाद उन्हें ये हरी झंडी दी गई है.
श्रेयस अय्यर किसकी लेंगे जगह?न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में शुभमन गिल कप्तानी करेंगे. वहीं, श्रेयस की उपलब्धता से ऋतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ियों की प्लेइंग इलेवन में जगह पर असर पड़ सकता है, क्योंकि अय्यर की गैरमौजूदगी में गायकवाड़ ने नंबर 4 पर अच्छा प्रदर्शन किया था और अपने करियर का पहला वनडे शतक भी जड़ा था. लेकिन उन्हें अब टीम से बाहर बैठना पड़ सकता है.