52 हफ्ते-52 सुधार: हादसों को सिंगल डिजिट करने का टारगेट, जानें क्या-क्या बदलेगा रेलवे
TV9 Bharatvarsh January 09, 2026 02:42 AM

रेलवे ने इस साल सुरक्षित और सुगम यात्रा का रोडमैप तैयार कर लिया है. इसे लेकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल मंत्रालय में एक हाई लेवल बैठक की. इस बैठक में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और सीईओ के साथ साथ रेल राज्य मंत्री वी. सोमन्ना और केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू भी शामिल हुए. बैठक में रेलवे में बड़े सुधार लाने का निर्णय लिया गया. इस वर्ष 52 बड़े सुधार लागू करने का लक्ष्य रखा गया है.

रेलवे का होगा मेकओवर

बैठक में नए वर्ष, नए संकल्प और रेलवे में व्यापक सुधार की भावना पर जोर दिया गया. इसके लिए सबसे पहले टाइमलाइन जारी किया गया है. जिसमें अगले 52 सप्ताह में 52 सुधार कार्यक्रम को धरातल पर लाया जाएगा. इसमें कार्यकुशलता, गवर्नेंस और सर्विस डिलीवरी में प्रणालीगत सुधार शामिल है.

यात्रियों की सुरक्षा प्राथमिकता

बैठक में इस बात पर विशेष चर्चा हुई कि रेल यात्रियो की सुरक्षा को कैसे सुनिश्चित किया जाए. इसके लिए सुरक्षा पर अधिक फोकस किया गया. इसमें कॉनसिक्वेन्शियल रेल दुर्घटनाओं में लगभग 90 प्रतिशत की कमी (2014-15 में 135 से घटकर 2025-26 में 11) रह गयी है. इसे सिंगल डिजिट तक लाने का लक्ष्य निर्धारिक किया गया है.

एआई एवं टेक्नोलॉजी बूस्ट

सुरक्षा, मेंटेनेंस और ऑपरेशन्स के लिए एआई और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के उपयोग में तेजी लाई जाएगी. बेहतर तकनीक का इस्तेमाल करके टैलेंट एवं ट्रेनिंग सुधार की प्रक्रिया को मजबूत करने पर जोर दिया जाएगा. इसके लिए कर्मचारियों के टैलेंट मैनेजमेंट और स्किल डेवलपमेंट के लिए नए और इनोवेटिव तरीकों पर विचार किया जा रहा है.

यात्रा के दौरान बेहतर खाना

फूड क्वालिटी, कैटरिंग और ऑनबोर्ड सर्विसेज को बेहतर बनाने के लिए बड़ा सुधार किया जाएगा. इसके लिए तरह-तरह के उपायों पर विचार किया जा रहा है.

रेल मंत्री ने लिया फीडबैक

बैठक में केंद्रीय रेल राज्य मंत्रियों, चेयरमैन एवं सीईओ तथा वरिष्ठ अधिकारियों ने अपने ऑन-ग्राउंड एक्सपीरियंस साझा किए. बैठक में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, मेंटेनेंस और कैपेसिटी एन्हांसमेंट से जुड़े कार्यों की समीक्षा की गई. रेल मंत्रालय ने रिफॉर्म्स, सेफ्टी, टेक्नोलॉजी में प्रगति और पैसेंजर-फोकस्ड ग्रोथ के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.

© Copyright @2026 LIDEA. All Rights Reserved.