केशव प्रसाद मौर्य के स्पष्ट निर्देश भुगतान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं
Newsindialive Hindi January 09, 2026 02:42 PM
उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश कि वह समन्वय व तारतम्य बनाकर भुगतान की प्रक्रिया को तेज करें। उन्होंने निर्देश दिए कि समूह सखियों को और अधिक सक्रिय किया जाए, उन्हें देय धनराशि समय से उपलब्ध कराई जाए। निष्क्रिय समूह को सक्रिय किया जाए और अधिक से अधिक समूह बनाये जांए। समूह सखियों को भी सक्रिय किया जाए। आजीविका मिशन मे फील्ड में मैनपावर की समस्या को शीघ्र दूर किया जाए। कहा कि 3 करोड़ दीदियों को समूहों मे हर हाल में जोड़ना है और एक करोड़ दीदियां और एक लाख लखपति दीदी हर हाल में बनाना है।