JEECUP Exam 2026: यूपी पॉलिटेक्निक में एडमिशन के लिए 15 जनवरी से करें आवेदन, मई में होंगे एंट्रेंस एग्जाम, शेड्यूल जारी
TV9 Bharatvarsh January 09, 2026 07:42 PM

UP Polytechnic Admission 2026 : 10वीं या 12वीं के बाद टेक्निकल समेत दूसरी कोर्सों में डिप्लोमा लेने की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण सूचना है. ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम काउंसिल पॉलिटेक्निक (JEECUP) उत्तर प्रदेश ने पॉलिटेक्निक एडमिशन 2026 का शेड्यूल जारी हो गया है, जिसके तहत यूपी के सभी पॉलिटेक्निक में संचालित विभिन्न डिप्लोमा कोर्सों में एडमिशन के लिए 15 जनवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी. आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल है. वहीं एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किए जाएंगे. यूपी पॉलिटेक्निक एडमिशन 2026 एंट्रेंस एग्जाम मई में प्रस्तावित हैं.

आइए जानते हैं कि JEECUP यूपी ने पॉलिक्टिनक एडमिशन 2026 का क्या शेड्यूल जारी किया है? जानेंगे कि कैसे यूपी पॉलिटेक्निक में एडमिशन लिया जा सकता है.

30 अप्रैल तक ऑनलाइन करें आवेदन

यूपी पॉलिटेक्निक में एडमिशन के लिए 15 जनवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है. आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन संचालित की जानी है, जिसके तहत इच्छुक कैंडिडेट्स 30 अप्रैल 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आइए जा सकते हैं कि कैसे आवेदन कर सकते हैं.

  • ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं.
  • JEECUP का होमपेज खुलेगा. इसमें दिख रहे रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें
  • इसके बाद एक वेब पेज खुलेगा, इसमें अपना नाम, मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी जैसे जानकारी भरें.
  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदन फाॅर्म खुलेगा. उसमेंव्यक्तिगत, शैक्षणिक जानकारी अपलोड करें.
  • फीस जमा कराने के बाद ही आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें.
पॉलिटेक्निक में 4 तरह के कोर्स

यूपी पॉलिटेक्निक में कई तरह के डिप्लोमा कोर्स उपलब्ध हैं. इन कोर्सों को कई तरह के ग्रुप्स में बांटा गया है, लेकिन मुख्य तौर पर इन्हें आधिकारिक तौर पर 4 ग्रुप श्रेणी में रखा गया है. आइए जानते हैं कि कौन से कौन से कोर्स हैं.

ग्रुप A- इंजीनियरिंग कोर्स- यूपी पॉलिटेक्निक के ग्रुप A में इंजीनियरिंग कोर्स उपलब्ध हैं. इसमें ग्रुप में मुख्य ट्रेड्स के इंजीनियरिंग कोर्स को शामिल किया गया है. 3 साल के इन इंजीनियिरिंग डिप्लोमा कोर्स को बीटेक में लेटरल एंट्री वाले कोर्स माना जाता है.

ग्रुप E- फार्मेसी कोर्स: यूपी पॉलिटेक्निक के ग्रुप E में फार्मेसी कोर्स उपलब्ध है. जिसे डिप्लोमा इन फार्मेसी यानी D Pharma कहा जाता है. ये दो साल का डिप्लोमा कोर्स है.

ग्रुप B से L तक कोर्स: यूपी पॉलिटेक्निक के ग्रुप B से L तक में फैशन डिजाइनिंग, होम साइंस (गृह विज्ञान), और टेक्सटाइल डिजाइन/प्रिंटिंग जैसे डिप्लोमा कोर्स शामिल हैं, जो 10वीं पास छात्रों के लिए होते हैं.

ग्रुप k1 से k8 तक कोर्स: यूपी पॉलिटेक्निक के ग्रुप K1 से k8 तक में भी इंजीनियरिंग कोर्स उपलब्ध हैं,लेकिन ये कोर्स ITI पूरी कर चुके स्टूडेंट्स के लिए हैं, जिन्हें पॉलिटेक्निक में लेटरल एंट्री मिलती है.

जानें कब हैं एंट्रेंस एग्जाम

यूपी पॉलिटेक्निक में एडमिशन रिटेन एग्जाम की मेरिट के आधार पर होता है. JEECUP की तरफ से कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) आयोजित किया जाता है. CBT के माध्यम से ही पॉलिटेक्निक के ही इंजीनियरिंग, फार्मेसी, फैशन डिजाइनिंग जैसे डिप्लोमा कोर्सो में एडमिशन दिया जाता है. इस बार 15 से 22 मई तक सभी ग्रुप्स के कोर्सों में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किया जाएगा.

क्या है परीक्षा पैटर्न? जानें कैसे होता है सिलेक्शन

JEECUP की तरफ से आयोजित यूपी पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम में एक पेपर आयोजित किया जाता है. 400 नंबर के इस पेपर में कुल 100 सवाल पूछे जाते हैं. 4 नंबर एक सवाल के सही जवाब में मिलते हैं. सभी सवाल वस्तुनिष्ठ (MCQ) आते हैं. वहीं इस पेपर के रिजल्ट के आधार पर मेरिट बनती है, जिसके बाद पॉलिटेक्निक आवंटित किया जाता है.

ये भी पढ़ें-GATE 2026 की कर रहे हैं तैयारी, जान लीजिए PSUs की लिस्ट, जो करते हैं गेट स्कोर से रिक्रूटमेंट

© Copyright @2026 LIDEA. All Rights Reserved.