IND vs NZ: शुभमन गिल नहीं, विराट-रोहित करेंगे ये काम, फिर शुरू होगा वडोदरा में पहला ODI मैच
TV9 Bharatvarsh January 10, 2026 02:42 AM

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वडोदरा में 11 जनवरी से वनडे सीरीज की शुरुआत हो रही है. ये नए साल में टीम इंडिया की पहली इंटरनेशनल सीरीज होने जा रही है और पहला ही मैच बहुत खास होने वाला है. वडोदरा में करीब 15 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हो रही है और इसके साथ ही शहर के नए स्टेडियम का डेब्यू होने जा रहा है. वहीं विराट कोहली और रोहित शर्मा की मौजूदगी से से अवसर और भी खास होने जा रहा है और इसे यादगार बनाने के लिए बड़ौदा क्रिकेट संघ (BCA) एक विशेष कार्यक्रम भी आयोजित करने की तैयारी कर रहा है.

विराट-रोहित को मिलेगा ये सम्मान

रविवार को होने वाले पहले वनडे मैच के साथ वडोदरा के नए कोटाम्बी स्टेडियम में क्रिकेट की शुरुआत होगी. इस खास मौके के लिए BCCI के शीर्ष अधिकारियों के भी पहुंचने की संभावना है. ऐसे में BCA के लिए ये काफी बड़ा दिन होने जा रहा है लेकिन एसोसिएशन इस दिन को रोहित और विराट कोहली के कारण यादगार बनाने की तैयारियों में जुटी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, BCA ने मैच से पहले रोहित और विराट के साथ एक छोटा लेकिन अहम इवेंट आयोजित करने की योजना बनाई है.

रेवस्पोर्ट्ज की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मैच से ठीक पहले झंडा दिखाने वाला इवेंट आयोजित होगा. ये काम BCCI के अध्यक्ष, सचिव, उपाध्यक्ष या भारतीय कप्तान शुभमन गिल से नहीं करवाया जाएगा. BCA ये सम्मान विराट और रोहित को देना चाहता है और इसके लिए उसे बोर्ड की इजाजत भी मिल गई है. BCA के सीईओ स्नेहल पारिख के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया है कि उन्हें सिर्फ रोहित और विराट की हां का इंतजार है. अगर दोनों दिग्गज इसके लिए तैयार होते हैं तो फिर उनके झंडा लहराने के बाद ही मैच शुरू होगा.

कोहली-रोहित का पहला और आखिरी मैच

BCA के इस प्रयास की बड़ी वजह विराट-रोहित को लेकर फैंस की दीवानगी और दोनों दिग्गजों के करियर को लेकर जारी अनिश्चितता है. रोहित और विराट अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं. ऐसे में देश के जिस भी हिस्से में वो फिलहाल टीम इंडिया के लिए खेलने उतर रहे हैं, उसे हर कोई यादगार बनाना चाहता है. इस मैच के बाद वडोदरा में दोनों दिग्गजों की शायद वापसी न हो, इसे देखते हुए ही BCA इस मौके को नहीं गंवाना चाहता और इन दोनों को इस अंदाज में सम्मानित करना चाहता है.

© Copyright @2026 LIDEA. All Rights Reserved.