Jokes: पति को टिफ़िन देते हुए पत्नी ने कहा : शाम को जल्दी घर आ जाना, पति ( रोमांटिक होते हुए बोला ) : मेरी याद आ रही है क्या... पढ़ें आगे
Varsha Saini January 10, 2026 01:45 PM

Joke 1:

पति को टिफ़िन देते हुए

पत्नी ने कहा : शाम को जल्दी घर आ जाना....

पति ( रोमांटिक होते हुए बोला ) :  मेरी याद आ रही है क्या

जो शाम को जल्दी घर आने के

लिए बोल रही हो ?

पत्नी : ज्यादा रोमांटिक होने की कोई जरूरत

नहीं है, आज शाम को बर्तन धोने की बारी

तुम्हारी है इसलिए तुमको

याद दिला रही हूँ !!

Joke 2:

पत्नी : अजी सुनते हो.....

मेरी 50 की उम्र होते हुए भी

आपका एक दोस्त मेरी हुस्न की

तारीफ करता है...

पति : असलम भाई होगा....

पत्नी : आपको कैसे पता ?

पति : वो हरामी

सिर्फ और सिर्फ

कबाड़ का व्यापारी है !!

d

Joke 3:

पत्नी : अजी बताइए ना, सब्जी कैसी बनी है ?

पति : बहुत स्वादिष्ट....

पत्नी : पर बेटे ने तो बोला की

अच्छी सब्जी नहीं बनी.....

पति : नादान है बेचारा अभी,

शादी होने दो सब सीख जाएगा,

की घर में शांति

बनाए रखने के लिए

कहाँ क्या बोलना पड़ता है !!

Joke 4:

पति और पत्नी के बीच जोरदार झगडा हुआ....

तो पत्नी अपना घर छोड़ कर अपने मायके चली गयी...

वो औरत इतने गुस्से में थी की उसने रास्ते में से ही अपने

पति को मैसेज किया....

“ अब आप अपने  मोबाइल में से मेरा फ़ोन नंबर

डिलीट कर देना ”

उधर से पति का जवाब आया : “ आप कौन ”

तब से मामला और भी गंभीर हो गया !!

d

Joke 5:

एक औरत घर पर नया कुत्ता लायी

लेकिन वो कुत्ता काफी कोशिश करने के बाद

भी उसका कहना नहीं मान रहा था...

तभी उसके पति ने कहा :

रहने दो तुमसे नहीं होगा....

तभी उसकी पत्नी भी बोली :

होगा कैसे नहीं

शुरू - शुरू में तो तुम भी

बहुत नाटक करते थे !!
 

© Copyright @2026 LIDEA. All Rights Reserved.