अर्टिगा-डिजायर ही नहीं! टॉप-25 बेस्ट सेलिंग कारों में ये मॉडल भी निकले स्टार
TV9 Bharatvarsh January 11, 2026 04:42 PM

भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए दिसंबर 2025 काफी खास रहा. साल के आखिरी महीने में गाड़ियों की सेल में जबरदस्त उछाल देखने को मिला और पूरे इंडस्ट्री ने सालाना आधार पर लगभग 26 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की. इस तेजी के पीछेफ फेस्टिव सीजन की डिमांड, साल के अंत की भारी छूटी, एक्सचेंच ऑफर्स और टैक्स से जुड़े फायदे प्रमुख कारण रहे.

इस महीने की सेल लिस्ट में 25 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों के आंकड़े सामने आए हैं, जिनमें मारुति सुजुकी का दबदबा साफ नजर आया.टॉप-25 में कंपनी के कुल 11 मॉडल शामिल रहे.इसके बाद महिंद्रा के 4, टाटा के 3, हुंडई के 3, टोयोटा के 3 और किआ का 1 मॉडल इस सूची में जगह बना पाया.

महिंद्रा स्कॉर्पियो ने हुंडई क्रेटा पीछे छोड़ा

सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में भी दिलचस्प बदलाव देखने को मिले, जिनमें मारुति बलेनो महीने की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर उभरी, उसके बाद मारुति फ्रोंक्स और टाटा नेक्सन का स्थान रहा. महिंद्रा स्कॉर्पियो ने हुंडई क्रेटा को 2,731 यूनिट्स के अंतर से पीछे छोड़ दिया. स्कॉर्पियो (स्कॉर्पियो एन + स्कॉर्पियो क्लासिक) की कुल बिक्री 15,885 यूनिट्स रही, जबकि हुंडई ने क्रेटा की 13,154 यूनिट्स बेचीं.

मिडसाइज़ एसयूवी सेगमेंट

मिडसाइज़ एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा का दबदबा बरकरार रहा, इसके बाद मारुति ग्रैंड विटारा (8,597 यूनिट), हाइराइडर (7,022 यूनिट) और मारुति विक्टोरिस (6,210 यूनिट) का स्थान रहा. टाटा सिएरा, जो इस सेगमेंट में नई है, जिसकी डिलीवरी 15 जनवरी 2026 से शुरू होगी. हालांकि , इस एसयूवी के लिए बुकिंग पहले से ही चल रही है. लॉन्च होने के बाद से ही इस कार को काफी पसंद किया जा रहा है.

मॉडल दिसंबर 2025 दिसंबर 2024

सालाना बढ़ोतरी

मारुति बलेनो 22,108 9,112 143%
मारुति फ्रोंक्स 20,706 10,752 93%
टाटा नेक्सन 19,375 13,536 43%
मारुति डिजायर 19,072 16,573 15%
मारुति स्विफ्ट 18,767 10,421 80%
मारुति ब्रेज़ा 17,704 17,336 2%
मारुति एर्टिगा 16,586 16,056 3%
टाटा पंच 15,980 15,073 6%
महिंद्रा स्कॉर्पियो 15,885 12,195 30%
मारुति वैगनआर 14,575 17,303 -16%
हुंडई क्रेटा 13,154 12,608 4%
मारुति ईको 11,899 11,678 2%
मारुति ऑल्टो 10,829 7,410 46%
महिंद्रा बोलेरो 10,611 5,921 79%
हुंडई वेन्यू 10,322 10,265 1%
टोयोटा इनोवा + हाइक्रॉस 9,901 9,700 2%
महिंद्रा XUV 3XO 9,422 7,000 35%
किआ सोनेट 9,418 3,337 182%
महिंद्रा थार 9,339 7,659 22%
मारुति ग्रैंड विटारा 8,597 7,093 21%
टोयोटा हाइडर 7,022 4,770 47%
टोयोटा ग्लान्ज़ा 6,451 3,487 85%
मारुति विक्टोरिस 6,210 0 0%
टाटा टियागो 5,826 5,006 16%
हुंडई एक्सटर 5,612 5,270 6%
माइलेज और सेफ्टी

कुल मिलाकर दिसंबर 2025 ने ये दिखा दिया कि भारतीय ग्राहक अब सिर्फ कीमत नहीं बल्कि डिजाइन, टेक्नोलॉजी, माइलेज और सेफ्टी को भी बराबर महत्व दे रहे हैं. यही वजह है कि बिक्री के आंकड़ों में पुराने ट्रेंड टूटते नजर आए और बाजार में नए लीडर उभर कर सामने आए.

© Copyright @2026 LIDEA. All Rights Reserved.