IND vs NZ: 27 साल बाद हुआ ऐसा, हेनरी निकल्स और डेवोन कॉनवे ने पहले वनडे में बनाय़ा खास रिकॉर्ड
CricketnMore-Hindi January 11, 2026 10:42 PM

न्यूजीलैंड की ओपनिंग जोड़ी हेनरी निकल्स और डेवोन कॉनवे ने रविवार (11 जनवरी) को भारत के खिलाफ वड़ोदरा के बीसीए स्टेडियम में पहले वनडे मैच में पहले विकेट के लिए 21.4 ओवर में 117 रन जोड़े। हर्षित राणा ने निकल्स को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।

27 साल बाद ऐसा हुआ है जब न्यूजीलैंड के ओपनिंग बल्लेबाजों ने भारत के खिलाफ भारत की धरती पर वनडे मैच में पहले विकेट के लिए 100 या उससे ज्यादा रन की साझेदारी की है। आखिरी बार 1999 में राजकोट में हुए वनडे मैच में ऐसा हुआ था।

निकल्स ने इस मैच में 69 गेंदों में 62 रन बनाए, जिसमें 8 चौके जड़े। वहीं कॉनवे ने 67 गेंदों में 6 चौकों और 1 छक्के की बदौलत 56 रन की पारी खेली। हालांकि खराब फील्डिंग के चलते जीवनदान भी मिले।

गौरतलब है कि इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी।

© Copyright @2026 LIDEA. All Rights Reserved.