Prashant Tamang Death: प्रशांत तमांग की आखिरी पोस्ट, दुबई के क्लब में दी थी परफॉर्मेंस
TV9 Bharatvarsh January 12, 2026 02:43 AM

Prashant Tamang Last Video: एक्टर-सिंगर प्रशांत तमांग का रविवार को कार्डियक अरेस्ट से 43 साल की उम्र में निधन हो गया. खबरों के मुताबिक, उन्होंने अरुणाचल प्रदेश में परफॉर्मेंस दी थी और इसके बाद वो बीमार पड़ गए थे. ‘इंडियन आइडल 3’ के विनर की मौत की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया. इसी बीच दुबई में उनकी आखिरी पोस्ट काफी सुर्खियां बटोर रही है, जो दुबई के एक लाइव परफॉर्मेंस की है. उनकी मौत के बाद उनके फैंस इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में उन्हें श्रद्धांजलि देते नजर आए.

प्रशांत तमांग की मौत अपने दिल्ली के जनकपुरी स्थित घर में हुई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें हार्ट अटैक आने के बाद द्वारका के हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. हार्ट अटैक आने से पहले उन्हें हेल्थ रिलेटेड कोई परेशानी नहीं थी. लेकिन उनकी अचानक मौत हर किसी को गम में डाल गई.

प्रशांत तमांग का आखिरी वीडियो

प्रशांत तमांग की मौत के बाद उनकी एक इंस्टा पोस्ट काफी वायरल हो रही है, जिसमें वो दुबई के क्लब याक एंड यति एवरेस्ट में लाइव परफॉर्मेंस देते हुए नजर आए. ये सिंगर की आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट है. प्रशांत ने ये परफॉर्मेंस 27 दिसंबर 2025 को दुबई में दी थी. उनकी इस परफॉर्मेंस के बाद क्लब ने फैंस के साथ उस परफॉर्मेंस की एक झलक दिखाते हुए एक वीडियो भी पोस्ट किया और लिखा, “जोश से भरा, जबरदस्त भीड़ और शानदार माहौल.”

यह भी पढ़ें – दिसंबर में सलमान की बैटल ऑफ गलवान के लिए शूटिंग की, अब हार्ट अटैक से मौत, कौन थे प्रशांत?

View this post on Instagram

A post shared by Club_YNY (@clubyakandyeti)

प्रशांत तमांग की मौत की खबर सुनकर फैंस ने इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में कमेंट्स की बाढ़ ला दी. एक फैन ने कमेंट किया, “वो बहुत ही काइंड इंसान और एक अच्छे सिंगर थे.” दूसरे ने लिखा, “भाई, मुझे बताओ कि तुम जिंदा हो और ये सब सिर्फ अफवाहें हैं.” एक और ने लिखा, “रेस्ट इन पीस पावर सर. आपको बहुत याद किया जाएगा.”

© Copyright @2026 LIDEA. All Rights Reserved.