Shakun Apshakun: अगर घर के बाहर दिखें ये पक्षी, तो समझ लें होने वाली है अनहोनी!
TV9 Bharatvarsh January 12, 2026 07:42 AM

Shakun Apshakun: भारतीय ज्योतिष में शकुन शास्त्र का विशेष महत्व माना जाता है. इसके अनुसार, हमारे आसपास पशु-पक्षी जो भी हरकतें करते हैं, वो हमें भविष्य में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं का पहले से इशारा देती हैं, लेकिन लोग अक्सर ही इन संकेतों को इत्तेफाक मानकर नजरअंदाज कर दिया करते हैं, लेकिन शकुन शास्त्र में बताया गया है कि कुछ पक्षी ऐसे हैं, जो अगर बार-बार नजर आते हैं, तो ये प्रकृति की कोई चेतावनी या घर में होने वाली किसी अनहोनी से पहले का संकेत हो सकता है.

आमतौर पर लोगों को अपने घर के पास पक्षी बराबर दिखते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि किन पक्षियों का बार-बार दिखना अपशकुन माना जाता है?

इन पक्षियों का घर के पास दिखना होता है अपशकुन चील

शकुन शास्त्र में चील को परलोक और मृत आत्माओं के जोड़ा जाता है. ऐसे में घर के ऊपर या आते-जाते समय बार-बार चील का दिखना पितृ शांति की कमी की ओर इशारा करता है. इसका अर्थ है कि आपके पूर्वज आपसे संतुष्ट नहीं हैं. ऐसे में पूजा-पाठ और तर्पण करना चाहिए.

बड़ी संख्या में कौए

शाकुन शास्त्र के अनुसार, अपने छत पर या आसपास अचानक बड़ी संख्या में कौए शोर मचाते दिखें तो ये किसी बड़ी मुसीबत या घर में अनहोनी होने का संकेत हो सकता है. वहीं अगर बहुत से कौए मृत शरीर के पास दिखें तो ये भविष्य में किसी बुरी खबर के मिलने की ओर इशारा करता है.

चमगादड़

चमगादड़ रात में सक्रिय होते हैं और उल्टे लटकते हैं. इनको पितृ दोष और बुरी शक्तियों से जोड़कर देखा जाता है. घर में चमगादड़ का दिखना या आना अशुभ कहा जाता है. घर में चमगादड़ का नजर आना धन हानि, नकारात्मक ऊर्जा, परिवार में कलह या बीमारी जैसी समस्याओं की ओर इशारा करता है.

टिटहरी

टिटहरी का भी घर में दिखना अशुभ माना जाता है. खासकर इसका घर के आसपास जोर से बोलना या छत पर बैठना किसी अनहोनी, विवाद या मृत्यु का संकेत माना जाता है.

ये भी पढ़ें: Ramayan Katha: सबसे बड़ा शिव भक्त फिर भी क्यों सीता स्वयंवर में रावण नहीं उठा पाया था महादेव का धनुष?

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. टीवी9 भारतवर्ष इसकी पुष्टि नहीं करता है.

© Copyright @2026 LIDEA. All Rights Reserved.