नई दिल्ली। बीते काफी दिनों से Grok AI ग्रॉक एआई के जरिए अश्लील कंटेंट बनाकर एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करने की घटनाएं हो रही थीं। शिवसेना-यूबीटी ने इसके खिलाफ केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव से शिकायत की थी। जिसके बाद मोदी सरकार ने सख्त रुख दिखाते हुए एक्स से ऐसे कंटेंट पर कार्रवाई कर उसकी रिपोर्ट देने के लिए कहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोदी सरकार से एक्शन टेकन रिपोर्ट मांगे जाने के बाद एलन मस्क के एक्स ने ग्रॉक एआई के जरिए अश्लील कंटेंट बनाने वाले हजारों अकाउंट्स पर कार्रवाई की है। साथ ही एक्स ने मोदी सरकार को बताया है कि वो भारत के कानून के तहत ही काम करेगा।
ग्रॉक एआई से अश्लील कंटेंट बनाने वाले 3500 अकाउंट को एक्स ने ब्लॉक कर दिया है। इसके अलावा एलन मस्क के एक्स ने 600 सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट भी किए हैं। ग्रॉक एआई से खासतौर पर युवतियों और सेलिब्रिटीज के अश्लील कंटेंट बनाए जा रहे थे। इनमें फोटो और वीडियो दोनों ही थे। छत्तीसगढ़ के एक पूर्व आईपीएस की बेटी ने भी ग्रॉक एआई के जरिए अपना अश्लील कंटेंट बनाने पर पुलिस में केस दर्ज कराया है। इससे पहले तमाम यूजर्स ग्रॉक एआई के जरिए अश्लील कंटेंट बनाकर उसे शेयर करने पर सवाल उठाते रहे। हालांकि, उस वक्त एक्स ने ध्यान नहीं दिया, लेकिन मोदी सरकार के कड़े रुख के बाद उसने अब एक्शन लिया है।
एक्स का Grok एक एआई चैटबॉट है। ग्रॉक एआई चैटबॉट पर यूजर्स कमांड देकर कोई जानकारी हासिल कर सकते हैं। चार्ट या फोटो व वीडियो बना सकते हैं। अच्छे काम और जानकारी हासिल करने के बजाय तमाम यूजर्स ने ग्रॉक एआई की इसी सुविधा का नाजायज इस्तेमाल कर महिलाओं और नाबालिगों तक के अश्लील कंटेंट बना लिए। ग्रॉक के जरिए अश्लील कंटेंट बनाए जाने से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई से होने वाले खतरों का भी खुलासा हुआ है। ऐसी चर्चा रही है कि संसद के अगले सत्र में मोदी सरकार एआई कंटेंट के नियमन के लिए कानून ला सकती है। फिलहाल ग्रॉक एआई में बदलाव कर ऐसे अश्लील कंटेंट रोकने के प्रति एलन मस्क का एक्स गंभीर लग रहा है।
The post X Takes Action On Obscene Content Through Grok AI: मोदी सरकार के सख्त रुख के बाद ग्रॉक एआई से अश्लील कंटेंट बनाने वालों पर एलन मस्क के एक्स ने चलाया हंटर, नियमों को भी मानने का किया फैसला appeared first on News Room Post.