व्हाट्सऐप समय-समय पर नए फीचर्स पेश करता रहता है ताकि यूजर्स का अनुभव बेहतर हो सके। इसी कड़ी में कंपनी ने वॉइस मैसेज प्रीव्यू फीचर लॉन्च किया है, जिससे अब यूजर्स अपनी रिकॉर्ड की गई वॉइस नोट को भेजने से पहले सुन सकते हैं।
पहले वॉइस मैसेज रिकॉर्ड करने के बाद सीधे भेजना पड़ता था। अगर रिकॉर्डिंग में कोई गलती हो जाती थी, तो मैसेज डिलीट करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। इस नए अपडेट के साथ, व्हाट्सऐप ने यूजर्स को ज्यादा कंट्रोल और सुविधा दी है।
वॉइस मैसेज प्रीव्यू फीचर क्या है?यह फीचर यूजर्स को वॉइस मैसेज रिकॉर्ड करने के बाद उसे सुनने, रोकने, दोबारा चलाने, भेजने या डिलीट करने की सुविधा देता है। यह सुविधा पर्सनल और ग्रुप चैट दोनों में काम करती है और एंड्रॉयड व आईफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
व्हाट्सऐप पर वॉइस मैसेज प्रीव्यू कैसे करेंनीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें:
यह फीचर व्हाट्सऐप के लेटेस्ट वर्जन में उपलब्ध है। बेहतर अनुभव के लिए यूजर्स को सलाह दी जाती है कि वे ऐप को नियमित रूप से अपडेट रखें।