बलौदा बाजार, 11 जनवरी . छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में साल 2024 में हुई हिंसा और आगजनी की घटना के मामले में Police ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में Saturday रात की गई ताजा कार्रवाई में क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अजय यादव को गिरफ्तार किया गया है.
अजय यादव की गिरफ्तारी के साथ ही क्रांति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित बघेल के करीबी माने जाने वाले दिनेश वर्मा को भी Police ने हिरासत में लिया है. इस कार्रवाई के बाद यह मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. बता दें कि बलौदा बाजार आगजनी और हिंसा मामले में Police ने अब तक 200 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
गौरतलब है कि 10 जून 2024 को सतनामी समाज ने गिरौदपुरी से लगे महकोनी स्थित अमर गुफा में जोड़ा जैतखाम काटे जाने की घटना और उस पर Police द्वारा की गई कार्रवाई के विरोध में बलौदाबाजार के दशहरा मैदान में बड़ा प्रदर्शन किया था. विरोध-प्रदर्शन के दौरान हालात अचानक बेकाबू हो गए और देखते ही देखते तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं शुरू हो गईं. हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने Police अधीक्षक कार्यालय में आग लगा दी थी. इसके अलावा संयुक्त कार्यालय और तहसील कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की गई थी.
आगजनी और पथराव की घटनाओं में कई Governmentी और निजी वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया गया था, जिससे प्रशासनिक संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा था. इस पूरे मामले में बलौदाबाजार सिटी कोतवाली थाना में कुल 13 First Information Report दर्ज की गई हैं.
इस मामले में Police पहले ही कांग्रेस, भीम आर्मी और क्रांति सेना से जुड़े कई पदाधिकारियों को गिरफ्तार कर चुकी है. ज्यादातर मामलों में Police चालान पेश कर चुकी है, जबकि कुछ मामलों में अदालत में गवाही की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. इसी बीच, ताजा कार्रवाई के बाद यह मामला एक बार फिर चर्चा में आ गया है.
–