Film Records :34 साल बाद भी सुपरस्टार ससुर का ये रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया दामाद, 43 हिट देकर भी है पीछे
TV9 Bharatvarsh January 13, 2026 07:42 AM

Rajesh Khanna Film Records: हिंदी सिनेमा के इतिहास में कुछ रिकॉर्ड ऐसे हैं, जो समय के साथ और भी बड़े हो जाते हैं. इनमें एक्टर्स के कुछ ऐसे रिकॉर्ड भी शामिल है, जिसे सालों बीत जाने के बाद भी कोई तोड़ नहीं पाया है. इन्हीं में से एक है राजेश खन्ना का, जिन्होंने एक वक्त पर लगातार 17 हिट फिल्मों का रिकॉर्ड बनाया. लेकिन, कई दिग्गज एक्टर इस रिकॉर्ड के करीब भी नहीं आ पाए. खासकर बात करें, एक्टर के दामाद यानी अक्षय कुमार की, तो वो भी इस रिकॉर्ड से दूर हैं.

राजेश खन्ना को हिंदी सिनेमा का पहला सुपरस्टार कहा जाता है. साठ और सत्तर के दशक में उनका ऐसा जादू चला कि लोग उनकी एक झलक पाने के लिए सिनेमाघरों के बाहर घंटों खड़े रहते थे. कहा जाता है कि उस दौर में लड़कियां एक्टर के लिए पागल रहती थीं. राजेश खन्ना ने अपने करियर में कई यादगार फिल्में दीं, लेकिन उनका सबसे बड़ा रिकॉर्ड रहा लगातार 17 फिल्मों का हिट होना. यह सिलसिला एक के बाद एक चलता गया और किसी को अंदाजा भी नहीं था कि यह रिकॉर्ड दशकों तक कायम रहेगा.

35 साल का अक्षय का करियर

साल 1969 से लेकर 1971 तक मेंराजेश खन्ना ने 2, 3 नहीं बल्कि लगातार 17 हिट फिल्में दी हैं. लेकिन, इतने साल बीत जाने के बाद भी कोई एक्टर इसे तोड़ नहीं पाया. हैरानी की बात यह है कि राजेश खन्ना के दामाद और आज के दौर के सबसे बड़े सितारों में गिने जाने वाले अक्षय कुमार भी इस रिकॉर्ड के करीब तक नहीं पहुंच सके. 35 साल पहले अक्षय कुमार ने अपने करियर की शुरुआत की थी. एक्टर की पहली फिल्म सौगंध है, जो कि 1991 में रिलीज हुई थी.

43 से ज्यादा हिट फिल्में

अक्षय कुमार ने अपने करियर में अब तक 43 से ज्यादा हिट फिल्में दी हैं. देशभक्ति, सामाजिक मुद्दे, कॉमेडी, एक्शन और पारिवारिक कहानियों उन्होंने हर तरह की फिल्में की हैं. अक्षय कुमार की खास बात यह रही कि उन्होंने लगातार काम किया और साल में कई फिल्में रिलीज कीं. बावजूद इसके, वो अपने ससुर राजेश खन्ना के उस ऐतिहासिक रिकॉर्ड को नहीं तोड़ सके. राजेश खन्ना के इस रिकॉर्ड को लेकर फिल्मी दुनिया में अक्सर चर्चा होती रहती है.

ये भी पढ़ें- रेड कार्पेट पर प्रियंका चोपड़ा ने बिखेरा जलवा, पति निक जोनस संग दिखी शानदार ट्यूनिंग, फोटोज वायरल

हिट फिल्मों की लिस्ट

राजेश खन्ना की हिट फिल्मों की बात करें, तो उन्होंने आराधना -1969, इत्तेफाक -1969, दो रास्ते -1969, डोली -1969, बंधन -1969, खामोशी -1969, द ट्रेन -1970, सच्चा झूठा -1970, आन मिलो सजना -1970, सफर -1970, कटी पतंग -1970, आनंद -1971, हाथी मेरे साथी -1971, छोटी बहू -1971, महबूब की मेहंदी -1971 और मर्यादा -1971 फिल्म का नाम शामिल है.

अक्षय कुमार का करियर

वहीं अक्षय कुमार के करियर की फिल्मों को देखा जाए, तो उनकी पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज साबित हुई थी. साल 1994 में यानी डेब्यू के 3 साल बाद एक्टर ने पहली सुपरहिट फिल्म दी, जिसका नाम मोहरा था. इस फिल्म के बाद से उन्होंने 1995 तक में 7 फिल्में दीं, लेकिन कोई फ्लॉप, तो कोई एवरेज साबित हुई थी. हालांकि, उसके बाद सबसे बड़ा खिलाड़ी से उन्होंने हिट दी. इस साल भी अक्षय कुमार अपनी फिल्मों के साथ नजर आने वाले हैं.

दर्शकों का बदला स्वाद

असल में फर्क केवल हिट फिल्मों की संख्या का नहीं है, बल्कि लगातार हिट फिल्मों का है. अक्षय कुमार के करियर में कई बार ऐसा हुआ जब एक हिट के बाद अगली फिल्म औसत या फ्लॉप रही. कभी कहानी कमजोर पड़ी, तो कभी दर्शकों का स्वाद बदल गया. वहीं राजेश खन्ना के दौर में उनकी पॉपुलैरिटी ऐसी थी कि लोग सिर्फ उनका नाम देखकर टिकट खरीद लेते थे. हालांकि, आने वाले समय में देखना होगा कि कोई एक्टर इस रिकॉर्ड को तोड़ पाता है या नहीं.

© Copyright @2026 LIDEA. All Rights Reserved.